News Follow Up
देशहेल्थ

एक दिन में रिकॉर्ड 80 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाकर भारत ने बनाया इतिहास, PM बोले- वेल डन इंडिया

कोरोना की दूसरी लहर का असर अब कई राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में बिल्कुल धीमा पड़ा चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सिर्फ 89 नए केस सामने आए हैं जो साल 2021 में सबसे कम है, जबकि 11 की मौत हुई है. हालांकि, देश के कई दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में अभी भी कोरोना के मामलों को रोकने में अपेक्षाकृत उतनी कामयाबी नहीं मिल पाई है. इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चल रहा है.

देश में सोमवार को संशोधित नई गाइडलाइन्स लागू होने के पहले ही दिन रिकॉर्ड 80 लाख से भी ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाकर भारत ने दुनिया में नया इतिहास रच दिया है. इससे पहले, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शाम 4 बजे ट्वीट करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव आगे है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन ड्राइव में संशोधित गाइडलाइन्स लागू होने के बाद एक एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 47 लाख कोविड वैक्सीन की डोज अब तक एक दिन में दी जा चुकी है.

Related posts

महाराष्ट्र: गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में लगी आग… यात्रियों में मचा हड़कंप…सभी यात्री सुरक्षित

NewsFollowUp Team

पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा

NewsFollowUp Team

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ने को ऐक्शन

NewsFollowUp Team