News Follow Up
खेलदेश

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंडिया को हो सकता है भारी नुकसान, फायदे में रहेगा न्यूजीलैंड

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सॉउथैंप्टन में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. बारिश की वजह से हालांकि इस मैच का मैच किरकिरा हो चुका है. मैच में नतीजा आने की संभावना अब नहीं के बराबर बची है. मैच ड्रॉ होने की स्थिति में टीम इंडिया को हालांकि भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर मैच ड्रॉ होता है तो इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. बावजूद इसके आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

अगर ये मैच ड्रॉ होता है तो आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड को फायदा मिलेगा. न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है, जबकि इंडिया दूसरे नंबर पर बनी हुई है. न्यूजीलैंड के पास 123 प्वाइंट हैं और इंडिया के पास 122 प्वाइंट. ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों टीमों की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं होगा और न्यूजीलैंड नंबर वन बना रहेगा

Related posts

देश में 3 दिन में नए केस 4.02 लाख से घटकर 3.55 लाख पर आए,

NewsFollowUp Team

IPL 2022: ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे क्वालिफायर के हीरो मिलर…धीमी शुरुआत के बाद बरपाया कहर

NewsFollowUp Team

PM ने बीजेपी सांसदों को कहा- बदल जाइए, वरना बदल दिए जाएंगे; बच्चों जैसा बर्ताव न करें

NewsFollowUp Team