News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

इंदौर के युवक ने जूनियर असिस्टेंट की नौकरी दिलाने के नाम पर मांगे 2 लाख रुपए, गाड़ी पर लगवा रखी थी आयकर आयुक्त की नेमप्लेट

उज्जैन पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स कमिश्नर बनकर नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंदौर का रहने वाला है। उसने उज्जैन के युवक को IT कार्यालय में जूनियर असिस्टेंट की नौकरी दिलाने के नाम पर 1.10 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने गाड़ी पर आयकर आयुक्त की नेम प्लेट भी लगा रखी थी।

माधव नगर थाने के थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया, केसर बाग कॉलोनी में रहने वाले सत्यनारायण सोलंकी से इंदौर निवासी दीपक बेरवा ने IT ऑफिस में जूनियर असिस्टेंट के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने कहा था कि अगर वह दो लाख रुपए देगा तो वह उसकी नौकरी लगवा देगा।

सत्यनारायण झांसे में आ गया। उसने आरोपी को पहली किश्त के 1 लाख 10 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद कई दिनों तक टालता रहा। फरियादी को ठगी का अहसास हुआ। उसने माधव नगर थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने धाेखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है।

रुतबे के लिए गाड़ी पर लगाई आयकर आयुक्त की नेमप्लेट

आरोपी दीपक बैरवा ने रुतबा दिखाने के लिए गाड़ी पर आयकर आयुक्त की नेम प्लेट भी लगा रखी थी। इस कारण लोग उसके झांसे में आ जाते थे। पता चला है कि आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता था। पुलिस ने इस कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान 6 अप्रैल को करेंगे युवा संवाद16 लाख से अधिक जुड़ेंगे विद्यार्थीस्टार्टअप के लिये सीड मनी का होगा वितरण

NewsFollowUp Team

 उज्‍जैन में सास-बहू सम्मेलन अयोजित किया गया है इसलिए किया गया है ताकी मातदान में महिलाओ की भागीदारी को बड़ा सके उज्‍जैन में सास-बहू सम्मेलन अयोजित किया गया है

NewsFollowUp Team

रायगढ़ में सरकारी स्कूल में घूसकर दिनदहाड़े छात्र की हत्या.. स्कूल में फैली सनसनी

NewsFollowUp Team