News Follow Up
क्राइम

रायगढ़ में सरकारी स्कूल में घूसकर दिनदहाड़े छात्र की हत्या.. स्कूल में फैली सनसनी

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 अगस्त। शहर के रामभाठा ईलाके के एक सरकारी स्कूल में आज दिन दहाड़े आपसी रंजीश के चलते एक 9वीं क्लास के छात्र की स्कूल में घूसकर चाकूमार कर उसकी हत्या कर दी गई। स्कूल का नाम कैलाश नाथ काटजू रामभाठा है। छात्र की उम्र 13 वर्ष है। जानकारी के अनुसार दो छात्र बाहर से आये और किसी बात को लेकर कहासूनी हुई और उस बीच निकाला और छात्र को चाकू मारकर भाग गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक लड़के की पहचान कर ली गई है। और उसकी घेराबंदी की जा रही है उसे बहुत ही जल्दी पकड़ लिया जाएगा। रायगढ़ के इतिहास में पहली बार इस प्रकार स्कूल में घूस कर हत्या का यह पहला मामला है। इस घटना के बाद स्कूल में सनसनी फैली हुई है।

Related posts

देहज प्रताडना से तंग आकर नवविवाहिता ने लगाई थी फांसी

NewsFollowUp Team

बदमाशों ने प्रॉपर्टी बोक्रर से पूछा- क्या तुम हमें जानते हो; कुछ देर बाद लौटे, एक आरोपी गले मिला और चाकू घोंप दिया

NewsFollowUp Team

साइबर ठग अब इस तरीके से खातों को कर रहे खाली, ब्लैक मनी को कर रहे व्हाइट, खतरनाक प्लान का ऐसे हुआ पर्दाफाश…

NewsFollowUp Team