रायगढ़ टॉप न्यूज 24 अगस्त। शहर के रामभाठा ईलाके के एक सरकारी स्कूल में आज दिन दहाड़े आपसी रंजीश के चलते एक 9वीं क्लास के छात्र की स्कूल में घूसकर चाकूमार कर उसकी हत्या कर दी गई। स्कूल का नाम कैलाश नाथ काटजू रामभाठा है। छात्र की उम्र 13 वर्ष है। जानकारी के अनुसार दो छात्र बाहर से आये और किसी बात को लेकर कहासूनी हुई और उस बीच निकाला और छात्र को चाकू मारकर भाग गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक लड़के की पहचान कर ली गई है। और उसकी घेराबंदी की जा रही है उसे बहुत ही जल्दी पकड़ लिया जाएगा। रायगढ़ के इतिहास में पहली बार इस प्रकार स्कूल में घूस कर हत्या का यह पहला मामला है। इस घटना के बाद स्कूल में सनसनी फैली हुई है।