News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीतिरोजगार

इन्दौर विकास प्राध‍िकरण का 524 करोड़ बजट पेश

इन्दौर । इन्दौर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को अपना 2021-22 का बजट पेश किया। 9 करोड़ लाभ के इस बजट में पुरानी योजनाओं के विकास और वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट पर ही अध‍िक फोकस किया गया है। 
प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमेन और संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, आईडीए के सीईओ विवेक श्रोत्र‍िय सहित अन्य संबंध‍ित अध‍िकारी मौजूद थे। बजट बैठक गत वित्तीय वर्ष का ब्यौरा भी रखा गया, जिसमें 395 करोड़ की प्राप्त‍ियॉं अनुमानित थी, लेकिन इसके विरूद्ध 250.67 करोड़ की वास्तव‍िक प्राप्त‍ियॉं बताई गई है। प्राप्त‍ियों में कमी का मुख्य कारण रियलस्टेट मार्केट के साथ ही लॉकडाउन के कारण आयी ‘आर्थ‍िक मंदी’ को बताया गया है। इसी प्रकार 390 करोड़ के व्यय अनुमानित था, इसके विरूद्ध 286.05 करोड़ रूपये ही खर्च हुआ। आय-व्यय के 35.38 करोड़ के आध‍िक्य रहा, पुनरीक्ष‍ित बजट में पूर्व की अवशेष राश‍ि 203.93 करोड़ को सम्म‍िल‍ित करते हुए व्यय की गई, जबकि मार्च 2021 में 168.55 करोड़ की राश‍ि अवशेष थी। बजट में वर्ष 2021-22 में 524 करोड़ की आय का अनुमान बताया गया है, जबकि 515 करोड़ के व्यय का प्रावधान रखा गया है। प्राध‍िकरण की नवीन योजनाओं पर बजट में 5-5 करोड़ के मान से करीब 35 करोड़ का ही प्रावधान किया गया है। जबकि पुरानी योजनाओं के विकास और वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट पर ही बजट में अध‍िक फोकस किया गया है। 
:: आईडीए के बजट पर एक नज़र :: 
– 524 करोड़ की आय प्रस्तावित, 515 करोड़ व्यय अनुमानित 
– शहर के विभ‍िन्न स्थानों पर फ्लाय ओवर निर्माण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान 
– सुपर कॉरिडोर पर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के लिए 5 करोड़ 
– पर्यावरण सुधार व वृक्षारोपण के लिए 2.60 करोड़ 
– प्राध‍िकरण की पूर्ण विकसित हो चुकी योजनाऍं निगम को हस्तांतरित करेंगे 
– स्कीम नं. 78 में सिटी फारेस्ट व अन्य स्थानों पर सोलर लाईट्स की स्थापना 
– राजेन्द्र नगर ऑडिटोरियम को संस्कृति विभाग से वापस लिया, अब पीपीपी मॉडल पर संचालन के लिए देंगे 
– 32 कि.मी. के बाह्य रिंग रोड़ (RW-3) के सर्वे के लिए 1 करोड़ का प्रावधान 
– देपालपुर रोड़ से पीथमपुर रोड़ (RW-2) के लिए 2.23 करोड़ का प्रावधान 
– एमआर-9 से कनाड़‍िया रोड़ तक आरई-2 का निर्माण 
– एमआर-12 मार्ग का निर्माण 
– योजना क्र. 172 में 600 वर्गफीट व उससे छोटे आकार के भूखंड का प्रावधान करने का निर्णय 
– योजना क्र. 136, 140 व 103 में आवासीय बहुमंजिला भवनों में ईडब्ल्यूएस व एजआईजी वर्ग में जरूरतमंदों को निर्धारित दर पर लॉटरी से फ्लेट्स आवंटित करने का निर्णय 
– प्राध‍िकारी की लीज़ पर आवंटित सम्पत्त‍ियों का फ्री होल्ड पर देंगे, बजट में इससे 45 करोड़ की आय का अनुमान लगाया गया है।  
– शहर में ‘केबल कार’ चलाने शहरी परिवहन ट्रांजिट सिस्टम के विकास के लिए 0.75 करोड़ का प्रावधान 
– सुपर कॉरिडोर पर 8.68 हैक्टर भूमि पर आयएसबीटी के निर्माण के लिए 40 करोड़ का प्रावधान 
– योजना क्र. 166 सुपर कॉरिडारे क्षेत्र में एरिया विकास के लिए 17.24 करोड़ का प्रावधान 
– योजना क्र. 169 ए में क्षेत्रीय विकास के लिए 20 करोड़ का प्रावधान 
– मुंडला नायता में 3 हैक्टर भूमि पर बस स्टैंड के लिए बजट में 7 करोड़ का प्रावधान 
– सुपर कॉरिडोर का विकास – योजना क्र. 151 व 169 बी के लिए 55 करोड़ का प्रावधान 
– बॉम्बे हॉस्प‍िटल से महालक्ष्मी नगर तक 30 मीटर चौड़ी सड़क के लिए बजट में 5.75 करोड़ का प्रावधान 
– पूर्वी रिंग रोड़ पर बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल के लिए इस वर्ष बजट में 11.94 करोड़ 
– योजना क्र. 136 में निर्माणाधीन अमलतास कॉम्पलेक्स, हरसिंगार कॉम्पलेक्स के लिए बजट में क्रमश: 3.08 व 1.81 करोड़ का प्रावधान 
– योजना क्र. 103 में पलाश काम्पलेक्स के लिए 15 करोड़ का प्रावधान 
– योजना क्र. 140 में आनंद वन फेज-3 के लिए 1 करोड़ 
– लालबाग पैलेस (रामपुर की कोठी) के जीर्णोद्धार के लिए 0.10 करोड़ रू. 
– सीईआर योजना में विभ‍िन्न निर्माण कार्यों के लिए 0.02 करोड़ व शहीद स्मारक पार्क के लिए के लिए 0.05 करोड़ का प्रावधान 
– आरटीओ कार्यालय के तृतीय चरण के लिए 8 करोड़ 
– योजना क्र. 139 एमआर-10 के पास 132/32 केवी विद्युत उप केन्द्र के लिए 41.30 करोड़ का प्रावधान 

Related posts

कटनी के बहोरीबंद में मृत मिला था तेंदुआ, पीएम में नहीं मिला कोई चोट या करंट के निशान,

NewsFollowUp Team

बिजली बनी लूट ….घर की कंपनी बंद और निजी क्षेत्र से खरीद में पिस रहा ईमानदार उपभोक्ता

NewsFollowUp Team

16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से, बुधवार को अध्यक्ष चुने जाएंगे नरेंद्र सिंह तोमर

NewsFollowUp Team