News Follow Up
राजनीतिव्यापार

राजधानी के कांगेस का महंगाई को लेकर अनुठा विरोध

भोपाल। रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपए से अधिक की वृद्धि के खिलाफ मप्र कांग्रेस ने एक बार फिर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज शुक्ला ने एक बार फिर सडक पर उतरकर जनता के साथ मिलकर इस मूल्यवृद्धि के खिलाफ एक अनूठा प्रदर्शन किया। अन्ना नगर इलाके में हेमा स्कूल के सामने स्थित सांईं मंदिर पर शुक्ला के साथ स्थानीय जनता ने उज्जवला योजना के तहत गरीबों को मिले सिलेंडरों पर अगरबत्ती लगाई और चूल्हे पर भोजन पकाकर अपना रसोई गैस में की गई भारी मूल्यवृद्धि का विरोध किया। कांग्रेस नेता शुक्ला ने मदिंर प्रांगण में चूल्हे पर भोजन पकाकर क्षेत्र की जनता के साथ भोजन किया और लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने का भरोसा दिलाया। इस मौकै पर शुक्ला ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बड़ी जोर-शोर गरीबों को उज्जवला योजना के कनेक्शन देकर इसका ढिंढोरा पीटा था लेकिन इसकी आज हकीकत सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत दिए गए सिलेंडर इस वक्त घरों में अगरबत्ती लगाने के काम आ रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में की गई भारी वृद्धि के कारण गरीब परिवार इन्हें दोबारा से नहीं भरवा पाएं हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले तीन सालों में रसोई गैस के दाम 300 से 400 रुपए तक बढ़ाए हैं। इस मूल्यवृद्धि से जनता कराह रही है लेकिन जनता के हितैषी होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और स्थानीय विधायक से लेकर भाजपा के छोटे-बड़े तमाम नेता जनता के सवालों से बच रहे हैं। बढ़ती महंगाई पर सीधे-सीधे जवाब देने की बजाए इधर-उधर की बातें कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवसर पर रंजना शर्मा, नेपाल ठाकुर, आतिफ अली, बलराम ठाकुर, ऋषभ शुक्ला, बसंत बिहारे, गुलशन गुप्ता, राजेश पवार, दीपक दीवान, आनंद विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

Related posts

Adani की इस कंपनी का कमाल, अब Tata और Ambani के क्लब में हुए शामिल

NewsFollowUp Team

BJP कैंडिडेट का आरोप- मलैया परिवार की वजह से ही हारे

NewsFollowUp Team

गोपाल भार्गव आठ बार मप्र की रहली सीट से चुनाव जीत कर  विधानसभा में पहुंचे हैं इस बार भी मैदान में

NewsFollowUp Team