News Follow Up
मध्यप्रदेश

अनूपपुर के निगौरा रेलवे के पास अलान नदी के पुल से 20 से ज्यादा डिब्बे गिरे, अनूपपुर-बिलासपुर रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोकी

अनूपपुर बिलासपुर से कोयला लेकर कटनी जा रही मालगाड़ी अनूपपुर जिले के निगौरा रेलवे स्टेशन के समीप अलान नदी पर बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के डिब्बे सीधे नदी पर जा गिरे। जानकारी के अनुसार 20 से ज्यादा डिब्बे नदी में गिरे हैं। रेलवे के आपदा प्रबंधन दल ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

अनूपपुर-बिलासपुर लाइन आवागमन बाधित

निगौरा रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के नदी के उपर बेपटरी होने से रेल आवागमन पर असर पड़ा है। दोनों ही दिशाओं में ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि राहत और बचाव कार्य में चार घंटे से ज्यादा समय लग सकता है।

Related posts

अस्पताल में बड़ी लापरवाही नर्सरी में भर्ती नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी चूहों ने कुतरा,

NewsFollowUp Team

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी मिलेगी छह दिन की छुट्टी

NewsFollowUp Team

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर बड़ी कार्यवाही

NewsFollowUp Team