News Follow Up
व्यापार

ऐमजॉन के ‘स्मॉल बिजनेस डेज’ इवेंट के दौरान एक करोड़ से ज्यादा व्यापार करने वाले विक्रेता 6 गुना बढ़े

नई दिल्ली । ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन इंडिया ने बताया कि उसके तीन दिन के ‘स्मॉल बिजनेस डेज’ इवेंट के दौरान एक करोड़ से ज्यादा का व्यापार करने वाले विक्रेताओं की संख्या में छह गुना की वृद्धि दर्ज की गई है। इवेंट के दौरान ऐमजॉन पर करीब 8.5 लाख विक्रेताओं में से 84,000 से ज्यादा विक्रेताओं को ग्राहकों से एकल ऑर्डर मिले। 
ऐमजॉन ने अपने एक बयान में बताया कि तीन दिन के इस इवेंट के दौरान 84,000 से अधिक विक्रेताओं को एक ऑर्डर मिला। ऑर्डर प्राप्त करने वाले इन विक्रेताओं में से 68 फीसदी गैर-महानगर शहरों जैसे कोडागु (कर्नाटक), धौलपुर (राजस्थान), एटा (उत्तर प्रदेश), गिरिडीह (झारखंड), ऊना (हिमाचल प्रदेश) और तिनसुकिया (असम) से थे। 
7,500 विक्रेताओं ने एक दिन में अपनी सबसे ज्यादा बिक्री हासिल की जो दिसंबर 2020 में आयोजित पिछले एसबीडी की तुलना में 2।8 गुना से अधिक की वृद्धि है। पिछले साल दिसंबर में एसबीडी के दौरान ऐमजॉन इंडिया पर सात लाख विक्रेताओं और 55,000 छोटे और मध्यम व्यापार कंपनियों को ऑर्डर मिला था।

Related posts

पशुधन बीमा योजना में हितग्राहियों को 20 करोड़ का भुगतानपशुपालकों को प्रीमियम पर मिलता है 50 से 70 प्रतिशत का अनुदान

NewsFollowUp Team

सोने-चांदी के भाव में लगातार पांचवें दिन आई कमी, जानिए क्या है आज का रेट

NewsFollowUp Team

सोने-चांदी का भाव चढ़ा, जानें आपके शहर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत क्या है

NewsFollowUp Team