News Follow Up
देशहेल्थ

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 38 हजार 164 नए मामले, 499 लोगों की मौत

देश में कई दिनों बाद कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 38 हजार 660 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. देश में अबतक कोरोना से सवा चार लाख लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए ताजा आंकड़े क्या हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 499 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 14 हजार 108 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 21 हजार 665 हो गई है. जबकि अबतक तीन करोड़ 3 लाख 8 हजार 456 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 11 लाख 44 हजार 229 मामले दर्ज किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है. अच्छी बात यह है कि दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 28 दिनों से 3% से कम है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.32% हो गया है.

देश में टीकाकरण  की स्थिति

बता दें कि देश में अबतक 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक वैक्सीन की 40 करोड़ 64 लाख 81 हजार 493 डोज दी जा चुकी हैं.

अबतक 44 करोड़ 54 लाख 22 हजार 256 सैंपल टेस्ट हुए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 63 हजार 593 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 44 करोड़ 54 लाख 22 हजार 256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

Related posts

Independence Day 2021: सिर्फ दो मिनट में बनकर तैयार होता है भारत का राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूकः सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार की जांच कमेटियों से जांच रोकने को कहा, रजिस्ट्रार जनरल को रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया

NewsFollowUp Team

मप्र के कोयले से रोशन होगा आंध्र प्रदेश

NewsFollowUp Team