News Follow Up
मध्यप्रदेशहेल्थ

छत्तीसगढ़ में 27 हजार लोगों की जांच में 90 संक्रमित मिले ; नारायणपुर में सबसे अधिक 2.47 संक्रमण दर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर कमजोर होती दिख रही है। सोमवार को प्रदेश में 90 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की मौत की रिपोर्ट नहीं हुई है। इस साल यह दूसरा मौका है जब पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की जान नहीं गई। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 27 हजार 20 नमूनों की जांच हुई। सोमवार को संक्रमण दर 0.32% रही है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, नारायणपुर जिले में सबसे अधिक 2.47% संक्रमण दर रही। शेष जिलों में यह एक प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। प्रदेश के 5 जिलों बालोद, कोण्डागांव, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सुकमा में कल संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया।प्रदेश में अब तक 13540 लोगों की मौत हुई12 जुलाई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई। सरकार ने 14 फरवरी को भी एक बार शून्य मौत का दावा किया था, लेकिन बाद में उस दिन भी एक मौत दर्ज हो गई थी। पिछले साल आखिरी बार 22 जुलाई 2020 को प्रदेश में मौत का आंकड़ा शून्य रहा था। अब तक प्रदेश में 13540 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ जिलों में हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं।RT-PCR टेस्ट ही कमसंक्रमण के आंकड़ों के बीच यह तथ्य भी आया है कि कोरोना की जांच में RT-PCR की संख्या कम कर दी गई है। सोमवार को केवल 5621 की ही जांच RT-PCR से हुई। इसमें 21 लोग पॉजिटिव पाए गए। 3376 नमूनों की जांच ट्रू-नॉट से हुई, जिसमें 20 लोगों में संक्रमण मिला। सबसे अधिक 18,993 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन किट से हुई। इसमें 49 लोग पॉजिटिव मिले। कोरोना की जांच के लिए RT-PCR को सबसे प्रभावी माना जाता है।

Related posts

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना सतना में;

NewsFollowUp Team

मत्स्य पालक धोखाधड़ी व ठगी से सावधान रहें

NewsFollowUp Team

मप्र में पाबंदियां बढ़ीं, 250 लोग ही शामिल हो सकेंगे विवाह समारोहों में

NewsFollowUp Team