News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी 4 लाख 50 हजार मूल्य की अवैध शराब जप्त की गई है

जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में 1 अगस्त को जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी अमले के संयुक्त दल द्वारा होशंगाबाद के बंगाली कॉलोनी ,सरदार मोहल्ले में छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही में कुल 5380 किलो ग्राम महुआ लाहान एवं 410 लिटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 .1 (क) के तहत 09 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। 2 प्रकरण में मदिरा की मात्रा 50 लीटर से अधिक होने के कारण एवं जप्त मदिरा में गंदगी पाए जाने के कारण धारा 34.(2),49[क] के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गए। जप्त की गई मदिरा की कुल कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए अनुमानित की गई है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार एवं आबकारी अमले का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

मप्र में इस बार 700 के पार पहुंचेगा बाघों का आंकड़ा

NewsFollowUp Team

जबलपुर में नकली ब्रुकबांड रेड लेबल चायपत्ती; एक्सपायरी डेट का सामान बेचने के मामले में हुआ गिरफ्तार

NewsFollowUp Team

नेशनल फुटबॉल प्लेयर ने खरगोन में सहेली को फोन पर बताया, फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली,

NewsFollowUp Team