News Follow Up
मध्यप्रदेशमौसम

सोमवार को 35.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है बारिश

जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर सोमवार दो अगस्त को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राजेश राम ने बताया कि जिले में 35.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। जबकि अब तक 587 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है।
    सोमवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 50 मिमी, बासौदा में 26.6, कुरवाई में 26 मिमी, सिरोंज में 24 मिमी, लटेरी में 49 मिमी, ग्यारसपुर में 36 मिमी, गुलाबगंज में 19 मिमी, नटेरन में 33 मिमी, शमशाबाद में 55.4 मिमी एवं पठारी तहसील में में 35.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
    जिले की तहसीलो में अब तक कुल दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा 520 मिमी, बासौदा में 519.8 मिमी, कुरवाई में 399.2 मिमी, सिरोंज में 698.8 मिमी, लटेरी में 595 मिमी, ग्यारसपुर में 704 मिमी, गुलाबगंज में 485 मिमी, नटेरन में 720 मिमी, शमशाबाद में 678.7 मिमी तथा पठारी तहसील में 548.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।

Related posts

गरिमामय अंदाज मे हुई स्वतंत्रता समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

NewsFollowUp Team

अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के साथ चुनाव कराना मेरे मुख्यमंत्रित्व काल का सबसे सुखद कार्य : मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team

अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए नहीं होगी मारामारी, जानिए रोज कितने बनेंगे डोज, कौन बनाएगा

NewsFollowUp Team