News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी मंच पर पहुंचे, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ CM हाउस घेरने की तैयारी

भोपाल बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस CM हाउस का घेराव करने वाली है। इसके लिए राजधानी में प्रदेशभर से कांग्रेसी जुट गए हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों की खासी भीड़ है। यही पर मंच बनाया गया है। जहां युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी पहुंच चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मंच पर मौजूद है। इधर, कांग्रेसियों को घेराव से रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वज्र समेत पानी की बौछार करने के लिए दमकलें बुलाई गई हैं। पुलिस ने व्यापमं चौराहे से गुलाब पार्क तक के हिस्से को पुलिस छावनी में बदल दिया है।प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हो रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सीपी मित्तल समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, विधायक कुणाल चौधरी, विपिन वानखेड़े, आरिफ मसूद, लखन घनघोरिया, गोपाल सिंह डग्गी राजा, संगठन मंत्री राजीव सिंह भी मौजूद है। वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया आदिवासियों को लेकर पहुंचे हैं। अधिकांश आदिवासी जोबट विधानसभा से है। यहां उप चुनाव होना है। प्रदेश के हर जिले से युवा कांग्रेस और NSUI के जिलाध्यक्ष अपनी-अपनी टीम के साथ भोपाल पहुंचे हैं। सेवादल संगठन भी ताकत दिखा रहा है। मुख्य संगठक रजनीश सिंह के नेतृत्व में वे शामिल हो रहे हैं।मंच पर चढ़ने को लेकर विवादपीसीसी के सामने बनाए गए मंच पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता चढ़ गए। मंच के गिरने की संभावना के चलते इन कार्यकर्ताओं को नीचे उतारा गया। हालांकि, इस दौरान कांग्रेसियों में नोंकझोंक भी हो गई। वरिष्ठ नेताओं की समझाईश के बाद मामला शांत हुआ।बता दें इससे पहले युवा कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई थी। विधानसभा का मानसून सत्र 9 से 12 अगस्त तक के लिए बुलाया गया था, लेकिन सत्र 10 अगस्त को ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद युवा कांग्रेस ने अपनी रणनीति बदलकर सीएम आवास का घेराव करने का ऐलान किया है।

Related posts

दिग्विजय सिंह हुए कोरोना संक्रमित

NewsFollowUp Team

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण 13 तक, पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल

NewsFollowUp Team

स्टेट हैंगर पर शिवराज से हुई मुलाकात पर मीडिया पर भड़के कमलनाथ, कहा- मुझे समय नहीं दिया था, दिग्विजय सिंह का धरना

NewsFollowUp Team