News Follow Up
मध्यप्रदेशमौसम

भोपाल जिले में अब तक 550.42 मि.मी औसत वर्षा दर्ज की गई है

भोपाल जिले में गुरूवार को प्रात: 8:30 बजे की स्थिति को मिलाकर अब तक में 550.42 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि बैरागढ़ में 4.80 मि.मी, बैरसिया में 15.10 मि.मी तथा कोलार क्षेत्र में 25.00 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में 1 जून से 19 अगस्त 2021 तक 550.42 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अब तक बैरागढ़ में 645.20 मि.मी, बैरसिया में 609.42 तथा कोलार में 396.65 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

Related posts

विद्यार्थियों के प्लेसमेंट प्रयासों में विश्वविद्यालय करें सहयोग : राज्यपाल श्री पटेल

NewsFollowUp Team

धार में कमरे को लॉक कर महिला ने खुद को बचाया; सूचना पर पहुंची पुलिस पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला भी किया

NewsFollowUp Team

राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्य रेखांकित- मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team