News Follow Up
मध्यप्रदेशहेल्थ

स्वास्थ्य जागरुकता के लिए आरएसएस तैयार कर रहा आरोग्य मित्र

भोपाल । समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्वयंसेवकों को आरोग्य मित्र के रूप में तैयार करेगा। जो गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर संघ के मार्गदर्शन में चिकित्सकों द्वारा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले पिछले दो दिनों से भोपाल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं।होसबोले ने तीसरे दिन प्रान्त और विभाग स्तर के चयनित कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। बैठक में उन्होंने नगर और ग्राम स्तर पर चल रहे स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कोरोना महामारी से बचाव में तो सहयोगी होगा ही, लोगों की जीवनशैली को भी गुणवत्तापूर्ण बनाएगा। अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी पहुंचाने का कार्य संघ के कार्यकर्ता करें। यह प्रशिक्षित कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा, सतर्कता, नियंत्रण एवं प्रबंधन करेंगे।

Related posts

भारत को जुलाई से मिल सकता है फाइजर का टीका

NewsFollowUp Team

28 जून से महाकाल दर्शन ऑनलाइन बुकिंग में गर्भगृह-नंदी हॉल में प्रवेश नहीं

NewsFollowUp Team

गाइडलाइन जारी : होली की गेर पर प्रतिबंध, MP के 11 जिलों में अलर्ट, शादियों में रहेंगे सीमित मेहमान

NewsFollowUp Team