News Follow Up
व्यापार

बाजार में बल्ले बल्ले: पहली बार सेंसेक्स 56,000 के पार, 17,000 के करीब पहुंचा निफ्टी

मुंबई: एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक बढ़कर पहली बार 56,000 के पार चला गया.

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 252.54 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 56,044.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 66.75 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 16,681.35 पर था.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 55,792.27 पर, और निफ्टी 51.55 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 16,614.60 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 343.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.अन्य एशिया बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सोल के शेयर मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी बढ़कर 69.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स में कमाई करने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर थे, जबकि प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा थे.

Related posts

PAN-आधार लिंक: 31 मार्च को खत्म हो रही डेडलाइन, ये है प्रॉसेस; चूके तो ये होंगे नुकसान

NewsFollowUp Team

सरकार के सहयोग से छोटे और मध्यम व्यापार अर्थ व्यवस्था को पुनः दे सकते हैं गति – सुशील रामदास

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बेहद कम प्रीमियम पर मिलता है इंश्योरेंस का फायदा

NewsFollowUp Team