News Follow Up
मध्यप्रदेशहेल्थ

जिले में हुआ 106 प्रतिशत वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान जिले में गुरूवार 19 अगस्त को जिले के 53 टीकाकरण केन्द्रों पर 12 हजार 753 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका शाम 7 बजे तक लगाया जा चुका था। शासन द्वारा 19 अगस्त को जिले को 12 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिले में गुरूवार को 106.27 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया। जिले में अब तक वैक्सीन की 6 लाख 15 हजार 234 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 5 लाख 22 हजार 521 लोगों को वैक्सीन की एक डोज और 92 हजार 713 को दो डोज लग चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि गुरूवार 19 अगस्त को जिले में दोपहर एक बजे तक 4 हजार 366 लोगों को, दोपहर दो बजे तक 6 हजार 543 लोगों को, दोपहर 3 बजे तक 8 हजार 689 लोगों को, अपरान्ह 4 बजे तक 10 हजार 465 लोगों को, शाम 5 बजे तक 11 हजार 727 लोगों को, शाम 6 बजे तक 12 हजार 521 लोगों को और शाम 7 बजे तक 12 हजार 753 लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी, जो लक्ष्य का 106.27 प्रतिशत था।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री प्यारेलाल खंडेलवाल की जयंती पर किया नमन

NewsFollowUp Team

जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी की बैठक 1 नवम्बर को

NewsFollowUp Team

MP में होगा बड़ा डेवलपमेंट, इंदौर से उज्जैन को जोड़ेगी Metro

NewsFollowUp Team