News Follow Up
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री प्यारेलाल खंडेलवाल की जयंती पर किया नमन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व. श्री प्यारेलाल खंडेलवाल की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।स्व. श्री प्यारेलाल खण्डेलवाल ने मध्यप्रदेश में ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के विस्तार से लेकर ‘भारतीय जनसंघ’ और ‘भारतीय जनता पार्टी’ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संघ कार्य में विभिन्न दायित्वों का निर्वाह करते हुए उन्होंने अनेक स्वयंसेवक को समर्पण के साथ ध्येय पथ पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उनका जन्म 6 अप्रैल, 1929 को सीहोर जिले के ग्राम चारमंडली में हुआ था। वे इन्दौर में प्रजामंडल में सक्रिय रहे और विद्यार्थी आंदोलन को अपना प्रखर नेतृत्व प्रदान किया। स्वतंत्र भारत की राजनीति को दिशा देने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे राज्यसभा तथा लोकसभा के सदस्य भी रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अंतिम समय तक संयम, धैर्य और सहिष्णुता की सीख देते हुए विचारधारा पर दृढ़ता से खड़े रहने का पाठ पढ़ाया। उनका अवसान 6 अक्टूबर 2009 को दिल्ली में हुआ।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मोगरे का पौधा लगाया

NewsFollowUp Team

जबलपुर में भाजपा के पूर्व मंत्री मोती कश्यप की प्रोफेसर बेटी ने की खुदकुशी

NewsFollowUp Team

जल्द ही शुरू होगी इंदौर नगर निगम की मोबाइल कोर्ट, मौके पर ही होगी चालानी कार्रवाई

NewsFollowUp Team