News Follow Up
मध्यप्रदेश

प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनाई जाएगी : मुख्यमंत्री चौहान

प्रधानमंत्री श्री मोदी का छोटे शहरों को हवाई सुविधा से जोड़ने का सपना होगा साकारजबलपुर एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती पर रखने का अनुरोधजबलपुर हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 730 एकड़ भूमि हस्तांतरित : केन्द्र ने 421 करोड़ की योजना को दी स्वीकृतिइंदौर को अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से जोड़ने की आवश्यकतामुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर से दिल्ली, इंदौर और मुम्बई के लिए नई उड़ानों का किया शुभारंभभोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे शहरों को हवाई सुविधा से जोड़ने का सपना पूरा करने के लिए प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनायी जाएगी। साथ ही जिलों को उड़ान से जोड़ने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज जबलपुर से दिल्ली, इन्दौर और मुम्बई के लिए इंडिगो की नई उड़ानों का केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जबलपुर एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर रखने का अनुरोध भी केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया से किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह जन-भावनाओं का सम्मान होगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास से वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह नई दिल्ली से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, जबलपुर सांसद राकेश सिंह भी वर्चुअली सम्मिलित हुए।– नई विमान उड़ानेशुक्रवार 20 अगस्त से जबलपुर से मुम्बई और दिल्ली की विमान सेवा आरंभ होगी तथा जबलपुर से हैदराबाद और इन्दौर के लिए 28 अगस्त से विमान सुविधा उपलब्ध होगी। इसी प्रकार इन्दौर से मुम्बई और जबलपुर के लिए भी 28 अगस्त से विमान सेवा आरंभ होगी।– प्रदेश में प्रति सप्ताह 424 से 588 हुईं उड़ानेंमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हवाई चप्पल पहनने वाला नागरिक भी हवाई यात्रा कर सके। हम इस दिन को भारत में जल्द से जल्द लाना चाहते हैं। उड़ान योजना इसी संकल्प को साकार रूप देने का प्रयास है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया इस उद्देश्य को पूर्ण करने में पूरे समर्पण और गतिशीलता से लगे हैं। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने जब कार्यभार ग्रहण किया तब मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से प्रति सप्ताह 424 उड़ाने संचालित हो रही थी, जो अब बढ़कर प्रति सप्ताह 588 हो गई हो गई हैं।

Related posts

अचानक बढ़ी फूलों की मांग इंदौर में विधानसभा चुनाव के कारण दोगुनी हो गई आवक और भाव

NewsFollowUp Team

मधुबन में राधिका नाचे’ गाना नहीं हटाया गया तो सनी लियोन पर होगी FIR : नरोत्तम मिश्रा

NewsFollowUp Team

 भोपाल मंडल में एनआइ के कार्य की वजह से कई ट्रेनों को किया रद।

NewsFollowUp Team