News Follow Up
व्यापार

Gold Price Today: सोने की कीमत में आई गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का आज क्या है भाव

कमजोर वैश्विक संकेतों से भारत में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अक्टूबर वायदा 258 रुपये या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47 हजार 354 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछला बंद भाव 47 हजार 612 रुपये था. वहीं चांदी का सितंबर वायदा भी 412 रुपये या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63 हजार 62 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जबकि पिछले सत्र में चांदी का वायदा भाव 63 हजार 474 रुपये पर बंद हुआ था.

डॉलर में तेजी की वजह से सोने की कीमतों में आई गिरावटसोने की कीमतों में इसलिए गिरावट आई है क्योंकि वैश्विक स्तर पर,डॉलर में तेजी आ गई है, निवेशकों ने इस सप्ताह फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण का इंतजार किया, ताकि महामारी-युग के प्रोत्साहन को कम करने पर संभावित मार्गदर्शन मिल सके. रॉयटर के अनुसार, हाजिर सोना 0.4 प्रतिशत गिरकर 1,796.03 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.6 प्रतिशत गिरकर 1,797.50 डॉलर पर आ गया.

Related posts

प्रशासन ने बात नहीं सुनी तो टैक्स नहीं भरेंगे व्यापारी

NewsFollowUp Team

शादियों के सीजन के बीच सस्ता हो गया सोना, चांदी में भी गिरावट, जानें कितना गिरा भाव

NewsFollowUp Team

जून से आपकी रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ी सेवाओं और नियम में हो रहे ये पांच अहम बदलाव

NewsFollowUp Team