News Follow Up
विदेश

बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा मामलों में CBI ने 24 घंटें में दर्ज किए 10 केस, हत्या के मामले में दो लोग हिरासत में

बंगाल: विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान हत्या और बलात्कार के मामलों में सीबीआई ने पिछले 24 घंटों के दौरान 10 और मुकदमे दर्ज किए हैं. सीबीआई के दर्ज मुकदमों की संख्या 21 हो गई है. साथ ही सीबीआई ने चतरा पुलिस थाने के अंतर्गत दर्ज हत्या के मामले में दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में हिंसा के बाद हुई घटनाओं को लेकर लगातार मुकदमे दर्ज करने का काम जारी है. अभी तक इस मामले में शुक्रवार तक 11 मुकदमे दर्ज किए गए थे लेकिन उसके अगले 24 घंटों में यानी शनिवार की सुबह तक इस मामले में कोई 10 और मुकदमे दर्ज किए गए जिससे मुकदमों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.

ध्यान रहे कि सीबीआई ने इन मामलों की जांच के लिए अपनी 4 विशेष टीमें बनाई हैं प्रत्येक टीम में 25 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावा कोलकाता में स्थित सीबीआई की स्थानीय डिवीजन के अधिकारी भी इस जांच में सहयोग कर रहे हैं. अभी तक जितनी भी एफआईआर दर्ज की गई है उन सभी पर सीबीआई के डीआईजी अखिलेश कुमार सिंह के हस्ताक्षर हैं.

Related posts

अफगानिस्तान में रॉयटर्स के लिए काम करने वाले भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या, पुलित्जर अवॉर्ड से थे सम्मानित

NewsFollowUp Team

चीन ने फिर की हरकत, लद्दाख के पास स्टील्थ बॉम्बर एच-20 का कर रहा टेस्ट

NewsFollowUp Team

लोगों की कमर तोड़ रहा इमरान का ‘नया पाकिस्तान’, महंगाई की मार झेल रहे आवाम पर टूटा मुसीबत का एक और पहाड़

NewsFollowUp Team