News Follow Up
मध्यप्रदेशहेल्थ

24 घंटे में 18 नए संक्रमित, भोपाल में सबसे ज्यादा 4 केस

मध्यप्रदेशभोपाल24 घंटे में 18 नए संक्रमित, भोपाल में सबसे ज्यादा 4 केसBy MP News 360 Team -September 3, 20212 0MP में कोरोना के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 18 नए संक्रमित मिले हैं, जो 1 दिन पहले की तुलना में 7 ज्यादा है। भोपाल में आंकड़ा 1 से बढ़कर 4 तक पहुंच गया है। जबलपुर में 3, इंदौर में 2, ग्वालियर-उज्जैन में 1-1 मरीज आए हैं। एक्टिव केस भी 101 हो गए हैं।कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते इन आंकड़ों से लोगों को सबक लेने की जरूरत है। वर्तमान में भोपाल-इंदौर हो गया अन्य जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे तो मास्क पहनने से भी परहेज कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे के आंकड़े को मिलाकर प्रदेश में पिछले 14 दिन में 126 नए केस मिल चुके हैं। इनमें से 101 एक्टिव है।बड़ों के साथ छोटे जिलों को भी जद में ले रहा कोरोनाभोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत अन्य बड़े जिलों के साथ अब कोरोना वायरस छोटे जिलों को भी अपनी जद में ले रहा है। बैतूल, विदिशा, सागर, खरगोन समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिन में मरीज मिल चुके हैं। इधर, भोपाल में जिला प्रशासन के अनुसार 4 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 204 लोगों की कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 587 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 516 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के भीतर किसी की भी मौत नहीं हुई है, लेकिन 8 मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि, एक्टिव केस बढ़े और रिकवरी रेट घट गया है। गुरुवार को प्रदेश में 91 एक्टिव केस थे, जो शुक्रवार को 101 पर पहुंच गए। इसी प्रकार कोरोना का रिकवरी रेट 99% से थोड़ी कम हो गई है।

Related posts

जबलपुर में नकली ब्रुकबांड रेड लेबल चायपत्ती; एक्सपायरी डेट का सामान बेचने के मामले में हुआ गिरफ्तार

NewsFollowUp Team

हवा में डाइव लगाकर हरलीन देओल ने पकड़ा ऐसा शानदार कैच, हर तरफ हो रही है चर्चा

NewsFollowUp Team

धार में कमरे को लॉक कर महिला ने खुद को बचाया; सूचना पर पहुंची पुलिस पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला भी किया

NewsFollowUp Team