News Follow Up
मध्यप्रदेश

झाबुआ सहकारी बैंक का जनरल मैनेजर फसल बीमा राशि मंजूर करने के लिए ब्रांच मैनेजर से ले रहा था डेढ़ लाख रुपए,

झाबुआ में शनिवार को लोकायुक्त पुलिस ने सहकारी बैंक के जनरल मैनेजर डीआर सरोठिया को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सरोठिया ये रिश्वत फसल बीमा राशि मंजूर करने के लिए ले रहे थे। इसके लिए उन्होंने 3 लाख रुपए की मांग की थी, जिसमें से डेढ़ लाख रुपए वह पहले ही ले चुके थे।जिला सहकारी बैंक रामा ब्रांच मैनेजर वेलसिह पलासिया ने 2 सितंबर को लोकायुक्त एसपी एसएस सव्यसाची को शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि सरोठिया रामा ब्रांच के अधीन आने वाली तीन सोसायटी (कालीदेवी, माछलिया, उमरकोट) के करीब 180 किसानों की बीमा राशि मंजूरी के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री की जानी है। इसमें से उसने 137 किसानों की राशि मंजूर कर पोर्टल पर अपलोड करने के एवज में 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से डेढ़ लाख रुपए आरोपी ने 19 अगस्त को दबाव बनाकर ले लिए और अब बाकी डेढ़ लाख रुपए की मांग की जा रही है। मामले में एसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए डीएसपी आनंद यादव, एसएस यादव व टीआई राहुल गजभिये की एक टीम बनाई। इधर, सरोठिया ने वेलसिंह को शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे डेढ़ लाख रुपए लेकर अपने झाबुआ स्थित सरकारी क्वार्टर पर बुलाया। इस पर वेलसिंह वहां गए और उसे डेढ़ लाख रुपए दिए, तभी बाहर सक्रिय लोकायुक्त टीम अंदर पहुंची और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

बिजली लाइनों के नीचे नहीं करें होलिका दहन : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

NewsFollowUp Team

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शाम 4 बजे सिंगल क्लिक से जारी करेंगे; परिणाम से नाखुश स्टूडेंट्स को परीक्षा देने का विकल्प भी

NewsFollowUp Team

मध्य प्रदेश के दमोह में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने आईएनडीआईए महागठबंधन को लेकर कही बड़ी बात

NewsFollowUp Team