News Follow Up
मध्यप्रदेश

जबलपुर जिले की 201 ग्राम पंचायतों की सौ-फीसदी आबादी को लगा टीका

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रवर्तित जनभागीदारी मॉडल को अपनाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों के मामले में जबलपुर जिला प्रदेश में अग्रणी है। अब तक यहॉं की 201 ग्राम पंचायतों ने सौ–फीसदी कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर प्रवास के मात्र सात दिनों के भीतर ही जिले की 127 ग्राम पंचायतों में सौ-फीसदी टीकाकरण हो गया। टीकाकरण महाभियान में शामिल होने बुधवार 25 अगस्त को जबलपुर पहुँचे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जहाँ लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया, वहीं शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति–पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया था। जबलपुर जिले की सौ-फीसदी टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों में विकासखंड जबलपुर की 14, विकासखंड पनागर की 41, विकासखंड कुण्डम की 14, विकासखंड शहपुरा की 29, विकासखंड मझौली की 38, विकासखंड पाटन की 30 और विकासखंड सिहोरा की 35 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले की सभी शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड हो चुकी ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में टीकाकरण अभियान से धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों, प्रतिष्ठित नागरिकों सहित आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को टीकाकरण गतिविधि में प्रेरक के रूप में जोड़ कर जिले ने यह उपलब्धि अर्जित की है

Related posts

52 प्रत्याशियों में सिर्फ एक महिला उम्‍मीदवार  उज्जैन जिले में

NewsFollowUp Team

प्रदेश में 15 नवंबर से शुरू होंगे सभी आँगनबाड़ी केंद्र

NewsFollowUp Team

इंदौर के एक परीक्षा केंद्र में हो रहा था रेनोवेशन, टल गई पूरे प्रदेश की बीएएमएस परीक्षा

NewsFollowUp Team