News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

बदमाशों ने प्रॉपर्टी बोक्रर से पूछा- क्या तुम हमें जानते हो; कुछ देर बाद लौटे, एक आरोपी गले मिला और चाकू घोंप दिया

इंदौर में पश्चिमी एसपी के बंगले से महज 300 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने चाकू घोंपकर प्रॉपर्टी ब्रोकर की हत्या कर दी। हत्या से पहले आरोपियों ने पूछा कि क्या तुम हमें पहचानते हो? प्रॉपर्टी ब्रोकर ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके कुछ देर बाद बदमाश वापस आए। फिर एक ने प्रॉपर्टी ब्रोकर को गले लगाया और गले में ही चाकू घाेंपकर उसे मार डाला। वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी ब्रोकर की दिसंबर में शादी थी।घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र के रेसिडेंसी एरिया की है। यहां पर कई पुलिस अफसरों के बंगले हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर कपिल मेव (38) अपने दोस्त हरीश परमार और पंकज के साथ सोमवार देर शाम को आकाशवाणी केंद्र के पास बैठा था। तभी चार-पांच युवक आए और बोले- तुम हमें जानते हो क्या? इतना कहकर वे कुछ दूर चले गए। फिर एक युवक आया और कपिल से गले मिला और उसके गले में ही चाकू घोंप दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी भाग निकले। ज्यादा खून बहने से कपिल की मौत हो गई।मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कपिल और उसके साथी बैठकर बातें कर रहे थे। बदमाशों ने उन पर हमला क्यों किया, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद कपिल के दोस्त ने बताया कि वह एक बाइक सवार बदमाश को पहचानता है। वह 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। पुलिस मृतक के दोस्त की निशानदेही पर आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है।

Related posts

MP की बेटी प्रतीक्षा मां को वीडियो कॉल पर खूबसूरती दिखा रही थी, तभी कॉल कट गया और फिर नहीं जुड़ा;

NewsFollowUp Team

NGT के प्रतिबंध पर SDM बोले- हमारे जिले रोक नहीं, कलेक्टर 30 जून को ही लगा चुके हैं रोक

NewsFollowUp Team

सरकार ने कलेक्टर्स से कहा, सवा महीने में करो परिसीमन; सुप्रीम कोर्ट में OBC आरक्षण पर सुनवाई 17 को

NewsFollowUp Team