News Follow Up
मध्यप्रदेश

ग्वालियर के लोग अब सीधे जा सकेंगे तिरूपति

ग्वालियर| केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ठहराव का शुभारंभ किया। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने तिरूपति के लिए हरी झंडी दिखाकर इस टे्रन को रवाना किया। इस आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस टेन का ग्वालियर आगमन का समय सुबह 9 बजकर 56 मिनिट रहेगा। इस टे्रन को गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रवाना किया। इस कार्यक्रम में सांसद विवेक शेजवलकर, प्रदेश के मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी मौजूद रहीं। इस दौरान सीआरएम संदीप माथुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।*ग्वालियर रेलवे स्टेशन का 250 करोड़ से होगा जीर्णोद्वार-*आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के ठहराव कार्यक्रम के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर में रेलवे सुविधाओं और एयर कनेक्टिीविटी को लेकर लगातार काम जारी है। श्री सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन का जल्द 250 करोड़ से जीर्णोद्वार किया जाएगा। आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव ग्वालियर से होने से अब सीधे तिरूपति बालाजी के लिए टे्रन मिलेगी। उन्होंने बताया कि अंचल में भी कई ट्रेनों का ठहराव उन्होंने कराया है। इसमें म्याना, पिपरई, बदरवास में कई टे्रनों का ठहराव उनके द्वारा कराया गया है इससे लोगों को सुविधा मिल सके। *वंदे भारत ट्रेन भी जल्द ग्वालियर लाने की कोशिश-*पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले दिनों वंदे भारत टे्रन की शुरूआत करने की घोषणा की गई है। हमारे प्रयास हैं कि एक वंदे भारत टे्रन ग्वालियर से चले इसके लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि ग्वालियर को मप्र का केंद्र बिंदु बनाने और यहां पर रेल सुविधा व वायु सुविधा के विस्तार के लगातार प्रयास जारी हैं। विकास व प्रगति के लिए सबके साथ मिलकर काम जारी है। सांसद विवेक शेजवलकर और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ लगातार इस क्षेत्र के विकास के लिए वह तत्पर हैं।

Related posts

आर्मी ऑफिसर बनकर कोविड व अन्य टेस्ट करवाने का झांसा दे रहे;

NewsFollowUp Team

188 करोड़ के घोटाले में कारोबारी उमेश शाहरा के घर और ऑफिस पर छापेमारी, पूछताछ के बाद दस्तावेज जब्त

NewsFollowUp Team

प्रदेश में नहीं खुले 7 हजार ब्रांचों में लगे ताले

NewsFollowUp Team