News Follow Up
मध्यप्रदेश

महू में मिलिट्री हॉस्पिटल की जांच रिपोर्ट में 30 सैनिक संक्रमित, शहर में भी दो पॉजिटिव

महू पहले डोज के वैक्सीन में देश में नंबर वन पर रहे इंदौर के लिए कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। इंदौर जिले में 24 घंटे में 32 पॉजिटिव आए हैं। इसमें शहर के दो और महू कैंट एरिया में 30 कोरोना संक्रमित मिले हैं, ये सभी सैनिक बताए जा रहे हैं। महू कैंट एरिया में एक दिन पहले बुधवार को पांच मरीज सामने आए थे। बताया जा रहा है कि जो सैनिक पॉजिटिव आए हैं, वे बाहर से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं।गुरुवार देर रात जारी बुलेटिन में मिलिट्री हॉस्पिटल में एक दिन में 30 पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी गई है। CMHO डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि गुरुवार को 8552 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8512 निगेटिव और 32 पॉजिटिव पाए गए। CMHO और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंची और संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। किसी को गंभीर लक्षण नहीं है।अचानक एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हुईखास बात यह कि अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 53 हो गई है। दो दिन पहले यहां संख्या 21 थी। अचानक यह संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।तीन महीने बाद यह बड़ी संख्याजून के शुरुआती दिनों में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई थी। 16 जून को इसके पहले 34 संक्रमित इंदौर में आए थे, उसके बाद एक साथ 32 संक्रमित मिलने का मामला आया है। महू सैन्य क्षेत्र में जो भी पॉजिटिव हैं, माना जा रहा है कि उनकी ट्रेवल हिस्ट्री हो सकती है, इसलिए थोड़ी राहत की बात है।

Related posts

प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनाई जाएगी : मुख्यमंत्री चौहान

NewsFollowUp Team

बारात में जा रही कार रांग साइड जाकर सड़क किनारे बबूल के पेड़ में घुसी, अगला हिस्सा चकनाचूर;

NewsFollowUp Team

गुना जिले में हुई घटना के अपराधियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : मुख्यमंत्री श्री चौहान

NewsFollowUp Team