News Follow Up
देशराजनीति

संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा आज भारत बंद का आव्हान

सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में सब कुछ बंद किया जाएगाभोपाल। ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दस महीने पूरे होने के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर, सोमवार, को किसान-विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ भारत बंद की अपील की है। इस दिन सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में सब कुछ बंद किया जाएगा: सारे सरकारी व निजी कार्यालय, सभी शैक्षणिक व अन्य संस्थान, सारे दुकान, उद्योग व वाणिज्यिक संस्थान, सभी सार्वजनिक इवेंट व कार्यक्रम। सार्वजनिक व निजी यातायात भी इस दौरान रूक जाएँगे। लेकिन सभी आपातकालीन व आवश्यक सेवाएँ जैसे अस्पताल, मेडिकल स्टोर, राहत व बचाव कार्य और इमरजेंसी में फँसे लोग इस बंद के दायरे से बाहर होंगे।यह बंद शांतिपूर्ण व बिना किसी दवाब के लागू किया जाएगा। बंद के आह्वान को समाज के सभी वर्गों का पहले ही उत्साहपूर्ण समर्थन मिल रहा है।संयुक्त किसान मोर्चा ने हर भारतीय से अपील की है कि इस राष्ट्रव्यापी बंद में शामिल होकर इसे सफल बनाएँ। मजदूर, व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, व्यवसायी, छात्र, युवा और महिला संगठनों तथा सभी सामाजिक आंदोलनों से विशेष अपील है कि वो बंद के दिन किसानों का समर्थन करें।मोर्चे ने सभी राजनीतिक दलों व राज्य सरकारों जिनमें से कईयों ने किसान आंदोलन की पहले की कई घोषणाओं का समर्थन किया है और किसान आंदोलन के समर्थन में प्रस्ताव पास किए हैं, का भी आह्वान किया है कि ,कि वो भारत बंद को अपना समर्थन दें और लोकतंत्र और संघीय ढांचे की रक्षा में किसानों के साथ खड़े हों। संयुक्त किसान मोर्चे की स्थापित नीति के अनुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को संयुक्त किसान मोर्चा के मंच से बोलने नहीं दिया जाएगा।मोर्चा सभी किसानों, किसान संगठनों व किसानों के शुभचिंतकों से आग्रह करता है कि वो एकजुट होकर इस अपील को अधिक से अधिक लोगों से साझा करें और सभी संगठनों के साथ मिलकर इस एतिहासिक भारत बंद को कामयाब बनाएं। इस संबंध में किसान संगठनो की एक ऑनलाइन बैठक हुयी जिसमे बंद की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस बैठक में अ.भा.किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज , म प्र.किसान सभा अध्यक्ष रामनारायण कुररिया, उपाध्यक्ष अशोक तिवारी , जसविंदर सिंह, , अरूण सिंह चौहान, अखिलेश यादव, गोविंद सिंह राजपूत, अ.भा कि.सभा अजय भवन के प्रहलाद दास वैरागी, डी डी वासनिक, विजय सिंह मेढ़ा , एआईकेकेएमएस से मनीष श्रीवास्तव, संयुक्त किसान मोर्चा रीवा से शिव सिंह , रामजीत सिंह, शहीद राघवेंद्र सिंह किसंस रीवा के इंद्रजीत सिंह शंखू, स्वराज इंडिया जबलपुर के अमित पांडेय, भा.किसान मजदूर सेना के बबलू जाधव , होशंगाबाद से योगेश साहू क्रान्तिकारी किसान मजदूर संगठन के बाबू सिंह राजपूत , नर्मदा बचाओं आंदोलन बड़वानी से मुकेश भगोरिया , क्रांतिकारी किसान सभा के विजय कुमार, ओबीसी महासभा सिवनी के प्रदीप , किसान संघर्ष समिति के इंदौर से रामस्वरूप मंत्री , सिवनी से डॉ. राजकुमार सनोडिया, ग्वालियर से एड. रायसिंह, मुलताई से भागवत परिहार, सिवनी से राजेश पटेल, महेंद्र सिंह राय, सिधी से मनोज कोल, अलीराजपुर से नवनीत मंडलोई , हरदा से योगेश तिवारी, राजगढ़ से कमलसिंह उमढ़, मंदसौर से दिलीप पाटीदार सिधी से मनोज कोल, रायसेन से :राम सेन बालाघाट से राजकुमार नागेश्वर, झाबुआ से राजेश बैरागी, रामरतन चंद्रवंशी, प्रदीप यादव, राधेश्याम मीना, बी एल कदम, प्रदीप शर्मा, आदि शामिल हुए। बैठक किसान जागृति संगठन के इरफान जाफरी की अध्यक्षता में हुयी।

Related posts

रेपो रेट 6.5% पर स्थिर, ब्याज दरों में नहीं होगा कोई बदलाव

NewsFollowUp Team

17 जून से होगी रिलायंस जियो फाइबर की नयी पोस्टपेड सेवा की शुरुआत

NewsFollowUp Team

गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को भेजा रतलाम, उपचुनाव में हार का खामियाजा तरुण राठी का उठाना पड़ा

NewsFollowUp Team