News Follow Up
मध्यप्रदेश

जबलपुर शहर का क्लाईमेंट एक्शन प्लान तैयार करने का कार्य प्रारंभ

जबलपुर। स्मार्ट सिटी जबलपुर कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन हुआ ।जिसमें आयुक्त नगर निगम जबलपुर सह कार्यकारी निदेशक स्मार्ट सिटी जबलपुर संदीप जी.आर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी निधि सिंह राजपूत के मार्ग दर्शन में एवं डब्लूआरआई एंड इपीसीओ की टीम के तकनीकी सहयोग से जबलपुर शहर का क्लाइमेट एक्शन प्लान तैयार करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। भारत सरकार के शहरी एवं आवासन मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत समस्त स्मार्ट सिटी में क्लाइमेट एक्शन प्लान स्मार्ट सिटीज असेसमेंट फ्रेमवर्क (सीएससी-एएफ) कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत जबलपुर शहर का क्लाइमेट एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इस कार्य हेतु पर्यावरणीययोजना और समन्वय संगठन एजेंसी को अधिकृत किया गया है। म.प्र. के समस्त ७ स्मार्ट सिटी के क्लाइमेट एक्शन प्लान, इपीसीओ एवं डब्लूआरआई द्वारा तैयार किया जा रहा है । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य , शहर के क्लाइमेट एक्शन प्लान को तैयार किये जाने हेतु शहर के संबंधित विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उनके सुझाव प्राप्त करना है । जिसमें शहर के कई शासकीय विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने महत्तपूर्ण सुझाव एवं जानकारियों का आदान प्रदान किया।क्लाइमेट एक्शन प्लान में मुख्यतः ५ सेक्टर को समाहित किया गया है –१. एनर्जी एंड ग्रीन बिल्डिंग्स२. अर्बन प्लानिंग३. ग्रीन कवर एंड बायोडाइवर्सिटी४. मोबिलिटी एंड एयर५. वाटर रिसोर्स मनेजमेंट एंड वेस्ट मनेजमेंटप्रारंभिक चरण में जलवायु परिवर्तन का सामना करने एवं पर्यावरणीय अनुकूल उपायों के माध्यमों को समाहित कर शहर के लिये एक रोडमैप तैयार कियाजायेगा।

Related posts

इंदौर को देश का स्टार्ट-अप केपिटल बनाया जाएगा – मुख्यमंत्री चौहान

NewsFollowUp Team

कैबिनेट बैठक:3 साल में 419 डेंटल डॉक्टर्स की भर्ती होगी; नई IT पॉलिसी का प्रजेंटेशन होगा,

NewsFollowUp Team

लाड़ली लक्ष्मी-2 से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाएगी सरकार

NewsFollowUp Team