News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

एक सप्ताह में घोषित हो जाएंगे उम्मीदवार, खंडवा पर सबकी निगाहें

भोपाल । उपचुनाव की तारीख सामने आते से ही भाजपा में खंडवा लोकसभा के उम्मीदवार को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री और संगठन के कुछ नेता हर्ष चौहान को यहां से चुनाव लड़ाने के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन चौहान को लेकर अंदर ही अंदर चल रहा विरोध सामने आ गया है और कुछ नेताओं ने दिल्ली तक उनकी शिकायतें भेजी हैं, जिसमें उनके टिकट देने का विरोध किया गया है। भाजपा और कांग्रेस की तैयारी एक सप्ताह में ही उम्मीदवार घोषित करने की है, क्योंकि 8 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख है और 13 तारीख नामांकन वापस लेने की है। यानि जल्द ही एक लोकसभा और तीन विधानसभा से चुनाव कौन लड़ेगा यह तय हो जाएगा। भाजपा में सबसे ज्यादा घमासान खंडवा लोकसभा सीट को लेकर चल रहा है। अभी तक दावेदार अंदर ही अंदर अपनी तैयारी कर रहे थे, लेकिन मतदान की तारीख सामने आते से ही सब खुलकर सामने आ गए हैं।हर्ष को लेकर पार्टी में दो रायमुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और संगठन के कुछ नेता दिवंगत नंदकुमारसिंह चौहान के पुत्र हर्ष चौहान के नाम पर एकमत हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें सहानुभूति का फायदा मिल सकता है, लेकिन इससे दूसरे नेता इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं। उन्होंने बड़े नेताओं के समक्ष अपनी बात रख दी है और कहा है कि न तो वहां सहानुभूति की लहर है और न ही हर्ष चौहान के पक्ष में कार्यकर्ता काम करने को तैयार हैं। वहीं नाराज अर्चना चिटनीस और दीपक जोशी की जुगलबंदी हर्ष को बुरहानपुर और बागली क्षेत्र से बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है तो वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे का खरगोन, बड़वाह क्षेत्र में अच्छा होल्ड है और वे अरूण यादव को एक चुनाव में परास्त भी कर चुके हैं। ऐसे में सबकी अपनी-अपनी दावेदारी हैं। इसको लेकर पार्टी बड़े नेताओं को खंडवा भेज रही है ताकि डेमेज कंट्रोल किया जा सके।

Related posts

इंदौर को देश का स्टार्ट-अप केपिटल बनाया जाएगा – मुख्यमंत्री चौहान

NewsFollowUp Team

नीलबड़ में 40 एकड़ भूमि पर बनेगा पार्क, विधायक रामेश्वत शर्मा ने किया स्थल निरीक्षण

NewsFollowUp Team

प्रदेश में एंबुलेंस की रेट फिक्स, परिवहन विभाग द्वारा घोषित

NewsFollowUp Team