News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

विधानसभा सीटों के लिए भाजपा ने तय किए अपने उम्मीदवार

मध्यप्रदेश | की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों को लेकर पार्टियां उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार देर रात भाजपा ने भी उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। गुरुवार को प्रदेश भाजपा की ओर से औपचारिक एलान किया जाएगा।खंडवा लोकसभा सीट से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाटिल, जोबट से सुलोचना रावत, पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव और रैगांव से प्रमिमा बागरी के नामों को फाइनल किया गया है। भाजपा सांसद और नंदकुमार पटेल के निधन के बाद सीट खाली हुई है। इससे पहले कांग्रेस ने खंडवा लोकसभा सीट से राज नारायण सिंह, रैगांव से कल्पना वर्मा, जोबट से महेश पटेल और पृथ्वीपुर से नितेंद्र सिंह राठौर को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनावों को लेकर प्रदेश संगठन ने चार नामों का पैनल दिल्ली भेजा था। इस सूची में सांसद नंदकुमार सिंह के बेटे हर्षवर्धन सिंह का नाम पहले नंबर पर था, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कहकर रोक लगा दी थी कि भाजपा में परिवार या वंशवाद नहीं चलता, यह सब कांग्रेस की परंपरा है। इसके बाद संगठन ने इस सीट पर ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है। ऐसे में ज्ञानेश्वर पाटिल का नाम फाइनल किया गया।

Related posts

डव, सनसिल्क और क्लीनिक प्लस कंपनियों के खाली डिब्बे कबाड़ी से लेते थे, नकली शैंपू भर कर 40% डिस्काउंट पर बेच देते;

NewsFollowUp Team

भोपाल में दोस्त, उसके पिता और जीजा ने कई दिनों तक दुष्कर्म किया और 60 हजार रुपए में बेचा,

NewsFollowUp Team

BHOPAL POLICE टीम पर हमला, खोलती चाय उड़ेल दी, महिलाओं ने पत्थर बरसाए

NewsFollowUp Team