News Follow Up
मध्यप्रदेश

वन विहार भोपाल में नवंबर से नाइट सफारी

भोपाल । भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में टूरिस्ट नाइट सफारी का मजा नवंबर के सेकेंड वीक से ले सकते हैं। पार्क मैनेजमेंट ने 8 किलोमीटर लंबे ट्रैक को सुधारने के लिए सरकार से 5 लाख रुपए मांगे हैं। रुपए मिलते ही सड़क सुधारकर नाइट सफारी शुरू कर दी जाएगी। बारिश के कारण सड़क जर्जर हो गई है। अभी इस पर सफारी नहीं कराई जा सकती।नाइट सफारी 13 किमी लंबे ट्रैक पर होना है। इसमें से आधा ट्रैक यानी 8 किमी हिस्सा ठीक नहीं है। अब चूंकि बारिश थम गई है, इसलिए इस हिस्से को सुधारा जाएगा। फिलहाल सरकार से रुपए मिलने का इंतजार है। डिप्टी डायरेक्टर डॉ. एके जैन ने बताया, ट्रैक ठीक होने के बाद नाइट सफारी शुरू करने की प्रोसेस की जाएगी। बता दें कि कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच नेशनल पार्क की तर्ज पर मार्च-20 में वन विहार में भी नाइट सफारी की शुरुआत हुई थी, लेकिन अप्रैल में कोरोना कफ्र्यू के चलते वन विहार बंद करना पड़ा था। इससे नाइट सफारी भी बंद हो गई थी। जून में वन विहार अनलॉक जरूर हो गया, पर नाइट सफारी शुरू नहीं की गई है। इसके पीछे जर्जर ट्रेक मुख्य वजह रहा है।38 दिन ही हुई थी नाइट सफारीइसी साल 4 मार्च को वन मंत्री विजय शाह ने वन विहार में नाइट सफारी का शुभारंभ किया था। हालांकि, शुरुआती कुछ दिन तक नाइट सफारी को टूरिस्ट नहीं मिलें, लेकिन बाद में अच्छी संख्या होने लगी थी। इधर, अप्रैल की शुरुआत में ही राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेज हो गया और 12 अप्रैल को नाइट कफ्र्यू भी लगा दिया गया था। इसके चलते वन विहार लॉक हो गया था, जो 66 दिन के बाद 17 जून को अनलॉक हुआ था। करीब 38 दिन ही नाइट सफारी हो सकी थी।मार्च-अप्रैल में ऐसे कराई गई थी सफारीवन विहार नेशनल पार्क में मार्च में जब नाइट सफारी शुरू की गई थी, तब 13 किमी के ट्रैक पर सैलानियों को 50 मिनट की सैर कराने का फैसला लिया गया था। इसके अनुसार ही टूरिस्ट नाइट सफारी कर रहे थे। इसमें पर्यटक सफारी के लिए गेट नंबर 2 से होते हुए फ्री रेंज में घूम रहे शाकाहारी वन्य प्राणियों को देखते हुए गेट नंबर 1 तक पहुंच रहे थे। उसके बाद 4 किमी का रास्ता पार करते हुए डिस्प्ले बाड़ों के सामने से होते हुए गेट नंबर 2 तक पहुंचने की व्यवस्था थी

Related posts

शादी समारोह में परिवार के साथ जा रहे पूर्व सरपंच के वाहन को घेरा, JCB से पलटाया और गोली मारकर हत्या कर दी

NewsFollowUp Team

सारणी ताप गृह की चार इकाईयों को बंद करने की तैयारी

NewsFollowUp Team

मंत्री सारंग के आव्हान पर कोरोना जागरूकता अभियान में जुड़ेंगे एनजीओ

NewsFollowUp Team