News Follow Up
मध्यप्रदेशमौसम

मानसून की विदाई, तापमान में गिरावट, जल्द ही होगी गुलाबी ठंड की दस्तक

भोपाल । तटीय क्षेत्रों में बने चक्रवात का असर अब कमजोर हो रहा है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार से अब मानसून की विदाई हो चुकी है। तापमान में गिरावट जारी है। जल्द ही हवाओं की दिशा में परिवर्तन होगा और गुलाबी ठंड दस्तक देगी।आधा अक्टूबर बीतने के बाद दक्षिण-पूर्वी हवाओं के चलते मौसम में गर्माहट और मानसून की सक्रियता के चलते गर्मी का एहसास बरकरार था। अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में गुलाबी ठंड की दस्तक शुरू हो जाएगी। मानसून की बात करें तो मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार से विदाई हो चुकी है। अब मानसून महाराष्ट्र के निचले हिस्से, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु की ओर पहुंच चुका है। छिटपुट बौछारें पडऩे के आसारश्कम दबाव के क्षेत्र के असर से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले तीन दिनों तक बारिश होती रही। वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पडऩे के बाद हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन गया है। यह सिस्टम पश्चिमी उत्तरप्रदेश में सक्रिय है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के जिलों में बौछारें पडऩे की संभावना है। अगले चौबीस घंटों के दौरान रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। उधर अब वातावरण से धीरे-धीरे नमी कम होने से रात के तापमान में कमी भी दर्ज होने लगेगी। दो दिन बाद बढ़ेगी ठंडमौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि सोमवार को मप्र के मध्य में सक्रिय कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बौछारें पड़ीं। यह सिस्टम कमजोर पडऩे के बाद हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में तब्दील हो गया है। साथ ही पश्चिमी उत्तरप्रदेश की तरफ चला गया है। इस वजह से मध्यप्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आ गई है। इस चक्रवात के असर से बुधवार को मप्र के उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। शेष जिलों में मौसम अब धीरे-धीरे साफ होने लगेगा। बादल छंटने और हवाओं का रुख उत्तरी होने की वजह से अब रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज होने लगेगी। उधर पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी के कारण उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने लगी है। इस वजह से दो दिन बाद मध्य-प्रदेश में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आने के आसार हैं।

Related posts

महू में मिलिट्री हॉस्पिटल की जांच रिपोर्ट में 30 सैनिक संक्रमित, शहर में भी दो पॉजिटिव

NewsFollowUp Team

मप्र में पाबंदियां बढ़ीं, 250 लोग ही शामिल हो सकेंगे विवाह समारोहों में

NewsFollowUp Team

प्रदेश में लागू नहीं की गई पांचवीं व छठवीं अनुसूची

NewsFollowUp Team