News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

शादी समारोह में परिवार के साथ जा रहे पूर्व सरपंच के वाहन को घेरा, JCB से पलटाया और गोली मारकर हत्या कर दी

दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के रोड़ा पटना गांव में पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में गुरुवार सुबह पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान पूर्व सरपंच अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने दमोह जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने हमला किया और जेसीबी से कार पलटा दी। वहीं गोली मारकर पूर्व सरपंच की हत्या कर दी। घटनाक्रम की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

सूचना के अनुसार रोड़ा पटना के कुमी गांव निवासी पूर्व सरपंच मनोहरलाल गुट्टी शर्मा गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे परिवार के साथ दमोह अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गांव के रोड़ा तिगड्डा पर दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने वाहन को घेर लिया।

हथियारों से लैस हमलावरों ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से पूूर्व सरपंच का वाहन पलटाया। बंदूकें लहराई और पूर्व सरपंच को वाहन से बाहर निकालकर गोली मार हत्या कर दी। घटनाक्रम की खबर मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही हटा एसडीओपी भावना दांगी, हटा टीआई मनीष मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थितियों को संभाला। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

हथियारों से लैस होकर पहले से घात लगाए थे हमलावर

बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच पर करीब दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने हमला किया और हत्या कर दी। उनके पास जेसीबी, ट्रैक्टर और बंदूकें थी। वारदात को अंजाम देने वालों में जमुनिया गांव के कुछ लोग होना बताए जा रहे हैं। मामले में हमलावर पहले से ही रास्ते में हथियारों से लैस होकर घात लगाए बैठे थे। जैसे ही पूर्व सरपंच का वाहन आया और हमला कर दिया।

वाहन में थे 6 लोग सवार, सिर्फ पूर्व सरपंच को मारा

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच के वाहन में परिवार की 4 महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। लेकिन घटनाक्रम के दौरान हमलावरों ने वाहन में सवार अन्य किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। वह पूर्व सरपंच को मारकर फरार हो गए।

Related posts

रायसेन में क्रेशर परमिशन के लिए व्यापारी से मांगे एक लाख; पकड़ाते ही बीपी बढ़ा, भोपाल रेफर

NewsFollowUp Team

सावन के दूसरे सोमवार को महाकाल मंदिर के बाहर 1KM लंबी लाइन लगी, श्रद्धालुओं को संभालना मुश्किल;

NewsFollowUp Team

मीडियाकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को बड़ी राहत

NewsFollowUp Team