News Follow Up
देशमौसम

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने मचा रखी तबाही , उत्तराखंड, केरल के बाद प बंगाल और सिक्किम में बारिश बनने लगी मुसीबत, दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड

कोलकाता, देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. उत्तराखंड, केरल के बाद प बंगाल और सिक्किम में भी लगातार हो रही बारिश मुसीबत बनने लगी है. सिक्किम और प बंगाल के जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड के चलते कई रोड बंद हो गए हैं. बंगाल के जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के पड़ाही इलाकों पर पिछले 45 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. महानदी में एनएच 55 पर भूस्खलन हुआ है. सुकना तक सड़क जाम हो गई है. कुरस्योंग में लैंडस्लाइड के चलते एक घर को भी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था.

ऐसे में परिवारों को पास के हॉल में स्थानांतरित कर दिया गया. लगातार हो रही बारिश के चलते यहां के ग्रामीण क्षेत्र भी शहरों से कट गए हैं.जलपाईगुड़ी भी प्रभावितलगातार हो रही बारिश से जलपाईगुड़ी भी प्रभावित है और यहां कई इलाकों में पानी भर गया है. इतना ही नहीं सिक्किम की ओर जाने वली सड़क भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. उत्तर बंगाल में पर्यटकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सड़कें बंद हैं, बागडोगरा हवाई अड्डे से उड़ान संचालन भी प्रभावित हुआ है. यहां मंगलवार को 5 फ्लाइट्स कोलकाता एयरपोर्ट डायवर्ट की गईं. जलभराव के चलते रेल सेवा भी काफी प्रभावित हुई हैं. स्थानीय वाहन बेहद कम हैं. पहाड़ों में फंसे पर्यटकों के लिए विशेष बस सेवा शुरू की गई है.उत्तराखंड-केरल में बारिश से मची तबाहीउत्तराखंड में बारिश से जुड़ीं घटनाओं और लैंडस्लाइड में 47 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. नैनीताल का संपर्क बाकी राज्य से कट गया है. लैंडस्लाइड के चलते शहर के सभी तरफ के बाहरी रोड बंद हैं. इसके अलावा बिजली, इंटरनेट और टेलीकोम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. यहां रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स ने हेलिकॉप्टर्स तैनात किए हैं.

Related posts

आंध्रप्रदेश: एविएशन एकेडमी का प्लेन हुआ हादसे का शिकार… ट्रेनी पायलट की मौत…उड़ान भरते वक्त बिजली के खंभे से टकरा प्लेन

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूकः सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार की जांच कमेटियों से जांच रोकने को कहा, रजिस्ट्रार जनरल को रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया

NewsFollowUp Team

प्रधानमंत्री मोदी ने शिवकुमार स्वामी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

NewsFollowUp Team