News Follow Up
खेल

राजधानी में 503 पटाखा दुकानों को मिली अनुमति

भोपाल । राजधानी सहित प्रदेश में फुटकर पटाखा दुकानों को दुकान लगाने की अनुमति आनलाइन जारी की जा रही है। इसके तहत प्रदेश में करीब 22 हजार 288 लोगों ने पटाखा दुकान खोलने के लिए स्थानीय जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। इसमें से 879 को ही अनुमति जारी की गई है। वहीं 292 आवेदन निरस्त कर दिए गए है। 2739 आवेदकों ने अब तक ऑनलाइन भुगतान नहीं किया है। वहीं 18378 का भुगतान कंफर्म नहीं हो पाया है। इधर, 843 फुटकर दुकानें पिछली बार भोपाल में लगी थीं। इस साल भी लायसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लिहाजा शहर में 893 लोगों ने लाइससेंस पाने के लिए आवेदन किया था लेकिन इसमें से 503 को ही अनुमति जारी की गई है शेष की अनुमति निरस्त कर दी गई है।बता दें कि बिट्टन मार्केट पर 90, दशहरा मैदान न्यू मार्केट पर 80, बैरागढ़ में 97, गांधी नगर में 13, ग्रामीण क्षेत्र में 8, लिली टाकीज शाहजहांनी पार्क में 130, बीएचईएल, टीआईटी, आनंद नगर, जम्बूरी में 250, बैरसिया में 125 और कोलार दशहरा मैदान में 50 दुकानों को लायसेंस दिए जाएंगे। प्रत्येक दुकानदार को 50 केजी से अधिक पटाखों का भंडारण रखने की अनुमति नहीं हैं। इससे अधिक पाए जाने पर कार्रवाई तय है। इतना ही नहीं अपनी दुकान के सामने भी छोटी टेबल रखकर उसमें दिए या अन्य सामाग्री बेंचने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।यहां लगेंगी थोक दुकानेंआतिशबाजी लायसेंस दुकानें स्थान ग्राम हलालपुरा, फिजा कॉलोनी करोंद रोड, होशंगाबाद रोड, रेल्वे फाटक के पास करोंद रोड, 1500 के.जी. आतिशबाजी गोडाऊन स्थान – जमुनिया झीर, सनसिटी गार्डन के पीछे माधव आश्रम बैरागढ, वृन्दावन गार्डन, मिसरोद रोड, 500 के.जी. आतिशबाजी नवीनीकरण लायसेंस बैरसिया रोड, मिसरोद रोड, स्थान भानपुर चौराहा, 500 के.जी. आतिशबाजी नवीन लायसेंस के लिये प्राप्त आवेदन मिसरोद रोड 550 के.जी. फुटकर आतिशबाजी एसडीएम, एसडीएम तहसील हुजूर, एसडीएम कोलार, एसडीएम. बैरसिया, एसडीएम बैरागढ़, एसडीएम गोविन्दपुरा, एसडीएम शहर, एसडीएम टीटी नगर के कार्यालय से जारी किए जाएंगे।

Related posts

रोहित-कोहली ने मचाई धूम, अंबार छक्के, शतक और रनों का बने, ये 13 धांसू रिकॉर्ड रोहित शर्मा वर्ल्ड कप रिकॉर्ड 2023

NewsFollowUp Team

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंडिया को हो सकता है भारी नुकसान, फायदे में रहेगा न्यूजीलैंड

NewsFollowUp Team

20 साल बाद इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने है रोहित v/s  पैट कमिंस

NewsFollowUp Team