News Follow Up
मध्यप्रदेश

कमला नेहरू अस्पताल दुर्घटना : कलेक्टर ने शासन को भेजी प्रारंभिक रिपोर्ट

भोपाल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल अविनाश लवानिया ने कमला नेहरू अस्पताल में हुई अग्नि दुर्घटना के सम्बंध में एक प्रारंभिक रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी है। श्री लवानिया द्वारा राज्य शासन को प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया है कि सम्बंधित विभागाध्यक्ष डॉ.ज्योत्सना श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि 08 नवंबर 2021 को रात्रि लगभग 08.30 बजे अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित नवजात शिशु किटिकल वार्ड ( SNCU ) के आऊटबॉर्न वार्ड में भर्ती एक बच्चे के वेंटीलेटर को वहां उपस्थित ड्यूटी डॉक्टर व उनके सहयोगी द्वारा चालू करने के लिये प्लग लगाया गया जिसके थोड़ी देर पश्चात अचानक उसमें स्पार्क से आग लग गई जिसे वहीं उपस्थित डॉक्टर द्वारा फायर एक्स्टींगविशर की सहायता से तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया गया यधपि आग पर काबू पा लिया गया किन्तु पूरे कमरे में धुंआ फैल गया तथा उसके पश्चात भी वेंटीलेटर के अन्दर से धुंआ निकलता रहा जिससे कमरे में एवं आसपास काफी मात्रा में धुंआ फैल गया । घटना के समय उपस्थित मेडीकल स्टाफ एवं बच्चों के परिजनों ने आसपास की खिड़कियों के कांच तोड़ दिये जिससे धुएं का निकास आसानी से हो सके, साथ ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित कर बुलाया गया ।जिला प्रशासन, नगर निगम तथा पुलिस प्रशासन का दल भी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गया एवं बचाव कार्य तेजी से किया गया। मेडीकल स्टाफ, प्रशासन व परिजनों द्वारा वॉर्ड में भर्ती सभी बच्चों को वार्ड से बाहर निकाला गया। किन्तु इस अवधि में उपरोक्त घटना के कारण चार नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गई जिनके नाम बेबी ऑफ सोनाली पिता अरुण, बेबी ऑफ शाजमा पिता रईस कुरैशी, बेबी ऑफ इरफान पिता राशिद और बेबी ऑफ रचना पिता अंकुर यादव कुछ ही समय पश्चात् मृत्यु हो गई।

विभागाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कुल 40 बच्चे वॉर्ड में भर्ती थे जिनमें से 36 बच्चों को सकुशल शिफ्ट किया गया एवं 04 बच्चों जिनकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उनको मर्चुरी भेजा गया। स्थिति सामान्य होने पर सकुशल शिफ्ट किये गये नवजात शिशुओं को उनके परिजनों को दिखाया गया । सभी परिजनों द्वारा अपने-अपने बच्चों की पहचान कर ली गई तथा घटना में जिन 04 बच्चों की मृत्यु हो गई उसमें से तीन बच्चों को उनके परिजनों को पोस्टमार्टम उपरांत सौंपा गया एवं एक बच्चे के परिजनों द्वारा संशय व्यक्त किया गया इस कारण से उनकी सहमति से डीएनए सेम्पल लेकर लेब भेजा गया एवं पोस्टमार्टम किये जाने के बाद मर्म्युरी में सुरक्षित रखा गया है ।

Related posts

भांजियों’ के जन्मदिन पर जमकर झूमे ‘मामा शिवराज’, देखिए कैसे सेलिब्रेट किया आदिवासी बच्चियों का बर्थडे

NewsFollowUp Team

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनों पर साधा निशाना; बोले- अपने जयचंदों के कारण दमोह में हम हारे,

NewsFollowUp Team

आइसोलेशन वार्ड से भागे चार कोरोना पॉजिटिव, एक तो समोसे बेचता मिला

NewsFollowUp Team