News Follow Up
मध्यप्रदेशराजनीति

मोदी को झाबुआ की जैकेट और डिंडौरी का साफा पहनाया, PM ने आदिवासी नेताओं को पैर छूने से रोका

भोपाल प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल के जंबूरी मैदान स्थित मंच पर पहुंच गए हैं। यहां आदिवासी कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने भाजपा के वयोवृद्ध नेता लक्ष्मीनारायण गुप्ता का सम्मान किया। गुप्ता हिंदू महासभा से मप्र की पहली विधानसभा के सदस्य चुने गए थे। मंच पर प्रधानमंत्री को झाबुआ से लाई गई आदिवासियों की पारंपरिक जैकेट और डिंडोरी से लाया गया आदिवासी साफा पहनाया गया। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और आदिवासी नेता ओमप्रकाश धुर्वे ने स्वागत के दौरान उनके पैर छूने की कोशिश की तो प्रधानमंत्री ने उन्हें रोक दिया।इससे पहले स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत कई भाजपा नेताओं ने स्टेट हैंगर पर उनकी अगवानी की। वे आदिवासियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। इसके बाद वे पीपीपी मॉडल पर 100 करोड़ रुपए में विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (हबीबगंज) का लोकार्पण करेंगे। मोदी भोपाल में करीब 3 घंटे 50 मिनट रहेंगे।

दोपहर 1.39 बजे मंच पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ और दिग्विजय को घेरा। उन्होंने कहा कि दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री हम पर हमला कर रहे हैं। जो कहते थे बीजेपी आदिवासी विरोधी है, आज वही कह रहे हैं कि जनजातीय सम्मेलन फिजूलखर्ची है।

Related posts

 मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रमुख सचिव बनाए गए राघवेन्द्र कुमार सिंह

NewsFollowUp Team

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन, छह बार रहे मुख्यमंत्री , लंबे समय से थे बीमार

NewsFollowUp Team

सरकारी धन की बंदरबांट करने वाले पूर्व सरपंच जाएंगे जेल

NewsFollowUp Team