News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

जनकगंज इलाके में बदमाश ने घर में घुसकर पति-पत्नी काे मारी गाेली

ग्वालियर । जनकगंज थानान्तर्गत झूलेलाल कालोनी में तिल्ली काराेबारी राजेश वाधवानी के घर में सोमवार की आधी रात को एक बदमाश फायरिंग कर दी। एक गोली व्यापारी के पेट में लगी। व्यापारी बचने के लिए कमरे के अंदर भागा। बदमाश ने पीछे से दो और गोली चला दी। एक गोली उनकी पत्नी सोनिया उर्फ हेमा वाधवानी के हाथ में लगी है। गंभीर रूप से घायल राजेश व पत्नी हेमा को इलाज के लिए जेएएच में भर्ती कराया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली चलाने वाला नकाबपोश बदमाश किस इरादे से घर में घुसा था। पुलिस पड़ताल कर रही है कि किसी रंजिश के चलते व्यापारी की हत्या करने के इरादे से वारदात काे अंजाम दिया गया या फिर चोरी करने के इरादे से घुसा था और व्यापारी के जागने पर गोली मारकर भागने का प्रयास किया था। जनकगंज थाना पुलिस ने घायल सोनिया की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।समाधिया कालोनी के पास स्थित झूलेलाल कालोनी में निवास करने वाले राजेश वाधवानी अपने बड़े भाई के साथ तिल्ली का कारोबार करते हैं। घर में 90 साल के वृद्ध पिता गोविंद, मां भाग्यदेवी के अलावा बेटी खुशी व बेटा सार्थक थे। सोमवार की रात को दंपती बच्चों के साथ खाना खाने के बाद अपने–अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। व्यापारी को रात डेढ़ बजे के लगभग घर में किसी के घूमने की आहट सुनाई दी। व्यापारी ने कमरे का दरवाजा खोला। दरवाजे के सामने ही एक नकाबपोश बदमाश खड़ा था। बदमाश ने दरवाजा खुलते ही गोली चला दी। गोली व्यापारी के सीधे छाती में लगी और वह बचने के लिए दरवाजा धकेल कर अंदर की तरफ भागे। इसी बीच गोली की आवाज सुनकर पत्नी सोनिया की नींद खुल गई। बदमाश ने दरवाजे से पिस्टल निकालकर दो और फायर किए। एक गोली व्यापारी की पत्नी के हाथ में लगी। पति–पत्नी को गोली मारने के बाद बदमाश जिस रास्ते से घर में आया था, उसी रास्ते से भाग गया। गोलियाें की आवाज सुनकर माता–पिता व बच्चों के साथ पड़ोसी भी जाग गए। कमरे में पति पत्नी खून में लथपथ बेहोशी की हालत में पड़े थे। पत्नी के हाथ से भी खून बह रहा था। अस्पताल लेकर गएः झूलेलाल कालोनी में आधी रात को गोली चलने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी और पड़ोसी घायल दंपती को लेकर अस्पताल पहुंचे। राजेश वाधवानी के हाथ में गोली लगने के कारण हालत गंभीर बताई गई है। जबकि पत्नी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घायल सोनिया को ट्रामा सेंटर से इलाज के लिए केआरएच में शिफ्ट कर दिया है।

Related posts

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अब अपने चहेतों की नियुक्ति में जुटेंगी

NewsFollowUp Team

सुबह प्लास्टर गिरने लगा तो कैदियों को बाहर निकालते समय हुआ हादसा; दो बैरकों के 21 कैदी घायल, 2 गंभीर

NewsFollowUp Team

मुख्यमंत्री चौहान ने नागौर सड़क हादसे पर दु:ख व्यक्त किया

NewsFollowUp Team