News Follow Up
देश

Guru Nanak Jayanti 2021: गुरु नानक देव को देश आज कर रहा याद, पीएम मोदी सहित इन दिग्गजों ने किया नमन

नई दिल्ली। Guru Nanak Jayanti 2021: गुरु नानक देव की आज जयंती है। दुनिया को भाईचारे और मानवता का असली मतलब समझाने में अपना पूरा जीवन त्यागने वाले सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव को आज पूर देश नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने सिख गुरु की जयंती पर नमन किया। गुरु नानक ने मानवता की भलाई में हर तरह से योगदान दिया था।पीएम ने ट्वीट कर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर उनके पवित्र विचारों और महान आदर्शों को याद किया। साथ ही कहा, ‘नानक देव जी की न्यायपूर्ण, दयालु और समावेशी समाज की दृष्टि हमें प्रेरित करती है। दूसरों की सेवा करने पर श्री गुरु नानक देव जी का जोर भी बहुत प्रेरक है।वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,’ न्याय, धर्म, करुणा के अप्रतिम प्रतीक सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और परोपकार की उनकी अलौकिक शिक्षाएं सदैव हमें राष्ट्रहित व जनकल्याण हेतु प्रेरित करती रहेंगी।’

Related posts

मकर संक्रांति आज…भूलकर भी ना करें ये काम…मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व

NewsFollowUp Team

पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा

NewsFollowUp Team

राजस्‍थान में कोरोना से हुई मौत के मामलों की होगी ऑडिट, मुख्‍यमंत्री गहलोत बोले- हमारे यहां नहीं है मौत छिपाने की परंपरा

NewsFollowUp Team