News Follow Up
देश

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को राष्ट्रपति ने वीर चक्र से किया सम्मानित , मार गिराया था पाकिस्तानी फाइटर प्लेन एफ-16

नई दिल्ली। 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान की वायु सेना के F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराने वाले भारतीय वासु सेना के विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्धमान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने वीर चक्र से सम्मानित किया। तत्कालीन विंग कमांडर, अभिनंदन वर्धमान ने बालाकोट हवाई हमले के एक दिन बाद 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तानी वायु सेना के बीच हवाई युद्ध में मिग -21 विमान से पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया था। उन्हें 3 नवंबर, 2021 को ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया था।अभिनंदन श्रीनगर स्थित 51 स्क्वाड्रन का हिस्सा थे और 27 फरवरी, 2019 को पाकिस्तानियों द्वारा शुरू किए गए हवाई हमले को विफल करने के लिए उड़ान भरी थी। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था, जिसमें भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें 300 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे।

Related posts

तीसरे दिन मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, भारतीय टीम 217 रनों पर सिमटी

NewsFollowUp Team

चंपावत में बड़ा हादसा: 14 लोगों की मौत…शादी समारोह से लौट रहे थे…खाई में गिरी वाहन…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया

NewsFollowUp Team

सबसे उम्रदराज इतिहास रचने वाली छात्रा कार्तियानी अम्मा का निर्धन हो गया है राष्ट्रपति ने सम्मनित किया था;

NewsFollowUp Team