News Follow Up
टेक्नोलॉजीव्यापार

OnePlus 10R हुआ भारत में लॉन्च…जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2022, वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 10R लॉन्च कर दिया है. यह फोन दमदार कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी के साथ आता है. दरअसल, कंपनी इसको पहले ही चीनी बाजार में OnePlus Ace के नाम से लॉन्च कर चुकी है. इस फोन में आपको 50MP का मेन लेंस मिलेगा.

वनप्लस का लेटेस्ट फोन MediaTek Dimensity 8100 MAX प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट की मेन हाईलाइट्स में से एक इसकी चार्जिंग कैपेसिटी है. डिवाइस में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे खास फीचर्स.

Related posts

लॉकडाउन में अगर आपका भी बढ़ गया है वजन तो ये पांच फिटनेस ऐप करेंगे आपकी मदद

NewsFollowUp Team

SBI, ICICI और HDFC बैंक के ग्राहक हैं, तो हो जाएं सावधान, अगले महीने से ओटीपी मिलने में हो सकती है परेशानी

NewsFollowUp Team

नियमों का उल्लंघन करने पर RBI ने चार सहकारी बैंकों पर लगाया जुर्माना

NewsFollowUp Team