News Follow Up
क्राइममध्यप्रदेश

रायसेन में क्रेशर परमिशन के लिए व्यापारी से मांगे एक लाख; पकड़ाते ही बीपी बढ़ा, भोपाल रेफर

रायसेन मप्र में एसडीएम की घूसखोर गैंग का खुलासा हुआ है। मामला रायसेन जिले का है। गैरतगंज के एसडीएम अपने एसडीओ और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मिलकर घूसखोरी कर रहे थे। तीनों ने व्यापारी से क्रेशर को अनुमति देने के एवज में एक लाख की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कर उन्हें रंगेहाथों पकड़ लिया।लोकायुक्त ने एसडीएम मनीष कुमार जैन, उनके ओएसडी दीपक श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर राम नारायण अहिरवार को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा है। बुधवार को घूस की पहली किस्त व्यापारी ने जैसे ही दी, उसी समय लोकायुक्त ने तीनों को पकड़ लिया। ट्रैप होते ही एसडीएम की तबीयत बिगड़ गई। उनका बीपी बढ़ गया। उन्हें भोपाल रेफर किया गया है।शिकायत पर लोकायुक्त ने ऐसे ट्रैप कियातीनों ने रिश्वत के रुपयों का बंटवारा कर लिया था। एसडीएम ने इसमें 30 हजार रुपए लिए। 15 हजार रुपए ओएसडी और ऑपरेटर ने लिए थे। लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि तनवीर पटेल ने शिकायत की थी कि उनके भाई सईद अहमद कुरैशी के ग्राम अगरिया कला में क्रेशर की अनुमति जारी करने के लिए एसडीएम गैरतगंज के ओएसडी दीपक श्रीवास्तव, कम्प्यूटर ऑपरेटर राम नारायण अहिरवार एक लाख रुपए मांग रहे हैं। जांच के लिए लोकायुक्त ने डिजिटल वॉइस रिकॉर्डर तनवीर को दिया। इसमें एसडीएम का ओएसडी 45 हजार रुपए बुधवार को पहुंचाने के लिए कह रहा है।पहली किस्त के 45 हजार रुपए देने पहुंचा था व्यापारीबुधवार को तनवीर पहली किस्त देने एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां, कम्प्यूटर ऑपरेटर रामरानायण को लिफाफे में रखे 45 हजार रुपए दिए। रामनारायण ने 15 हजार रुपए लिफाफे से निकाल लिए। 30 हजार रुपए उसी लिफाफे में रखकर एसडीएम मनीष जैन को दे दिए। घूस के लिफाफे को पिट्ठू बैग में रखकर एसडीएम मुस्कुराते हुए गाड़ी से रवाना हो गए। लोकायुक्त का ट्रैप दल तनवीर का इशारा पाते ही उनके वाहन को रोककर वापस कार्यालय में लेकर पहुंचे। जांच में एसडीएम के बैग में लिफाफा मिला। ट्रैप की जानकारी लगते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Related posts

भोपाल जिले में मंगलवार प्रात: 8:30 बजे की स्थिति में 12.87 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि बैरागढ़ में 19.50 मि.मी, बैरसिया में 18.30 मि.मी तथा कोलार क्षेत्र में 0.80 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है

NewsFollowUp Team

तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड आकर मारी टक्कर, बेटी और पिता की मौत; गुस्से में लोगों ने जलाई कार

NewsFollowUp Team

आज भी पेट्रोल पंपों पर भीड़, दूध की सप्लाई हुई प्रभावित, सब्जियों के रेट बढ़े

NewsFollowUp Team