News Follow Up
मध्यप्रदेश

तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड आकर मारी टक्कर, बेटी और पिता की मौत; गुस्से में लोगों ने जलाई कार

ग्वालियर के एजी ऑफिस पुल पर आमने-सामने से दो कारों की भिड़ंत में पिता-पुत्री की मौत हो गई है, जबकि इसी परिवार की मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार रात 12.30 बजे की है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टक्कर मारने वालों की कार जला दी है। टक्कर मारने वाले रॉन्ग साइड से आ रहे थे। पुलिस ने स्थिति को संभाला है।

घोसीपुरा मुरार निवासी अनिल पाल, पत्नी रेनू और 2 बेटियों नैंसी और भव्या के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। अभी वो अपनी गाड़ी से एजी ऑफिस पुल पर पहुंचे ही थे कि उनकी गाड़ी में सामने से तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से आई कार ने टक्कर मार दी। हादसे में अनिल पाल और उनकी बेटी नैंसी पाल की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पत्नी रेनू और बेटी भव्या घायल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की कार में आग लगा दी। पुलिस ने तत्काल आग पर काबू पाने दमकल दस्ते को सूचना दी।

Related posts

कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सरकार प्रशासन चिंतित

NewsFollowUp Team

तीन साल तक लिव-इन-रिलेशन में रही युवती को मारपीट कर प्रेमी भगाया, नारी निकेतन से निकल कर मंदिर में ली है शरण

NewsFollowUp Team

मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों को “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देखने के लिए मिलेगी छुट्टी…गृहमंत्री ने डीजीपी को दिए निर्देश…पीएम मोदी भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ

NewsFollowUp Team