News Follow Up
देश

अप-डाउन की आठ ट्रेनें नौ फरवरी तक एक-एक दिन नहीं चलेगी

भोपाल । बिलासपुर रेल मंडल में चल रहे पटरी जोड़ने के काम के चलते राजधानी से होकर गुजरने वाली हमसफर एक्सप्रेस समेत अपडाउन की आठ ट्रेनें एक-एक दिन रद रहेगी। उक्त सभी ट्रेनें नौ फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में रद की जाएंगी। ट्रेनों को रद करने के बाद रेलवे संबंधित रेल यात्रियों का किराया वापस कर रहा है। जिन यात्रियों ने संबंधित ट्रेनों के टिकट आनलाइन बुक कराए थे उन्हें स्टेशन आने की जरूरत नहीं है, रेलवे उन्हें उनके खाते में किराया लौटा रहा है। जिन यात्रियों ने रेलवे के टिकट काउंटरों से टिकट बुक कराए थे उन्हें रेलवे काउंटरों से ही किराया वापस मिलेगा। ट्रेन 22169 रानी कमलापति स्टेशन-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दो फरवरी को व ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस तीन फरवरी को रद की जाएगी। ट्रेन 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया भोपाल) तीन फरवरी को व ट्रेन 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस छह फरवरी को रद रहेगी। ट्रेन 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया गुना-मुंगावली-सागर) छह फरवरी को व ट्रेन 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया सागर-मुंगावली-गुना) नौ फरवरी को रद रहेगी। ट्रेन 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (गुना-मालखेड़ी-सागर) पांच फरवरी को व ट्रेन 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (वाया सागर-मालखेड़ी-गुना) छह फरवरी को रद रहेगी। ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने लगेगी। यह ट्रेन 30 जनवरी तक रद रहेगी। इसके बाद पूर्व की तरह तय समय पर दौड़ने लगेगी। वहीं ट्रेन 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस एक फरवरी से चलेगी। अभी यह ट्रेन 31 जनवरी तक रद है। ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 30 जनवरी को निरस्त रहेगी। रेलवे ने इसकी सूचना पूर्व में ही जारी कर दी थी। निरस्त की जाने वाली इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे उन्हें एसएमएस करके सूचना दे दी गई है।ट्रेन 1665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस को 24 फरवरी और ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस को 27 फरवरी को रद किया जाएगा। यह ट्रेन प्रयागराज मंडल में पुरानी रेल पटरियों से नई रेल पटरियों को जोड़ने के काम के चलते रद की जाएगी।

Related posts

देश में मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार

NewsFollowUp Team

अमेरिका बनेगा भारत की अगुवाई वाले इंटरनेशनल सोलर अलायंस का हिस्सा

NewsFollowUp Team

अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद कर दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेंगे’

NewsFollowUp Team