News Follow Up
देश

मोदी की दूसरी वर्चुअल संवाद BJP जो कहती है वो करती भी है हिस्‍ट्रीशीटर्स को बाहर रखकर नई हिस्‍ट्री बनाने के लिए है यह चुनाव

यूपी चुनाव के पहले चरण वाले 5 जिलों के वोटर्स के साथ PM मोदी वर्चुअल संवाद कर रहे हैं। यह यूपी में PM मोदी की दूसरी चुनावी जन चौपाल है। मोदी ने कहा, ‘ये चुनाव हिस्ट्रीशीटर्स को बाहर रखने के लिए, नई हिस्ट्री बनाने के लिए है। मुझे खुशी है कि यूपी के लोगों ने ये मन बना लिया है कि दंगाइयों को, माफियाओं को, पर्दे के पीछे रहकर यूपी की सत्ता हथियाने नहीं देंगे।आज जिस क्षेत्र के मतदाताओं से मैं बात कर रहा हूं, वहां उद्योगों के लिए व्यापार और कारोबार के लिए कानून व्यवस्था का राज बहुत जरूरी है। कोई नहीं सोच सकता था कि यूपी में अपराधी, माफिया काबू में आ पाएंगे, लेकिन योगी ने यूपी की तस्वीर बदल दी’।एक घंटे में मेरठ पहुंच गया थामोदी ने कहा, ‘मुझे याद है, इस साल की शुरुआत में, मेरा पहला दौरा मेरठ का ही हुआ था। उस दिन मौसम खराब था, इसलिए मुझे सड़क मार्ग से आना पड़ा था। लेकिन मेरठ एक्सप्रेस-वे की वजह से मैं एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच गया था। कल बसंत पंचमी का महत्वपूर्ण त्योहार है, मां सरस्वती के पूजन का दिन है। मैं आप सभी को बसंत पंचमी के इस पावन पर्व के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने का सौभाग्य देशवासियों ने मुझे दिया था। इस बात का ये भी सबूत है कि भाजपा की सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है। जो काम शुरू करती है उसे पूरा करके दिखाती है’।समाजवादी सिर्फ परिवारवादीPM ने कहा, ‘2017 से पहले जो सरकार थी उसने एक्सप्रेस-वे के नाम पर कैसी लूट मचाई? ये आप मुझसे ज्यादा जानते हैं। योगी जी की सरकार में पूर्वांचल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पूरे हो चुके हैं, साथ ही 5 एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। समाजवादी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी हैं, डबल इंजन की सरकार ने जमीन पर काम किया। जिस गाजियाबाद को यूपी का गेटवे माना जाता है। उसकी कनेक्टिविटी 5 साल पहले क्या थी? ये आप जानते हैं’। ‘गाजियाबाद मेट्रो का विस्तार, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे का निर्माण, हिंडन एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर का काम इस क्षेत्र में छोटे उद्योगों की बहुत मदद करेगा। युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। साथियों इस साल के बजट से यूपी के कई गरीब वर्ग मध्यम वर्ग किसान के जीवन में सार्थक बदलाव आने वाला है। जबसे ये नया बजट आया है तो पूरे देश में इसकी प्रशंसा हो रही है’।जाटों को साधने की कोशिश, अखिलेश पर निशानाPM ने कहा, ‘यूपी में चारों दिशाओं में तेजी से विकास हो रहा है। आज मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के सभी नागरिकों को नमन करने का मौका मिला है।ये पूरा क्षेत्र चौधरी चरण सिंह, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह, मेजर ध्यानचंद जैसे अनेक व्यक्तित्वों की कर्मभूमि और जन्मभूमि रहा है। इस क्षेत्र में बाबू जी कल्याण सिंह के रूप में दलितों पिछड़ों के लिए काम करने वाला जननायक देश को मिला।मुझे याद है इस साल की शुरुआत में मेरा पहला दौरा मेरठ का ही था, उस दिन मौसम खराब था इसलिए मुझे सड़क मार्ग से आना पड़ा लेकिन मेरठ एक्सप्रेस वे की वजह से मैं एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से यहां पहुंच गयाभाजपा की सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है। जो काम शुरू करती है, उसे पूरा करके दिखाती है। आजादी के बाद यूपी ने अनेक चुनाव देखे, अनेक सरकारें बनती बिगड़ती देखी, लेकिन ये चुनाव सबसे अलग है, ये चुनाव यूपी में शांति के स्थायित्व के लिए है।

Related posts

22 जनवरी को UP की जेलों में भी होंगे कार्यक्रम, कैदी करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

NewsFollowUp Team

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को ओमिक्रॉन की आशंका, स्वैब सैंपल भुवनेश्वर लैब भेजा

NewsFollowUp Team

आज भारत-चीन के बीच कमांडर स्टार की बैठक।

News FollowUP Team