News Follow Up
मध्यप्रदेश

बीआरटीएस कॉरीडोर मे तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, मौत

भोपाल। राजधानी मे बीआरटीएस कॉरीडोर में तेज स्पीड से कार भगा रहे चालक द्वारा बीती अल सुबह एक अज्ञात युवक को रौंद दिये जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। हादसे मे युवक की मौके पर ही जान चली गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। घटना मिसरोद थाना इलाके मे स्थित होशंगाबाद रोड स्थित वृंदावन गार्डन के सामने बीआरटीएस कॉरीडोर की है। हालांकि आसपास के लोगो की मदद से युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बीती अल सुबह करीब साढे 6 बजे सूचना मिली कि वृंदावन गार्डन के पास बीआरटीएस लेन में एक व्यक्ति घायल पडा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरो ने उसे शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक 45 साल के आसपास का है, ओर उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिल सका, जिससे की उसकी पहचान जुटाई जा सके। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कि हादसा सर्विस लेन के कट पाइंट से बीआरटीएस लेन में जाते समय हुआ है, ओर संभवत टक्कर मारने वाली कार मंडीदीप की तरफ से भोपाल की तरफ जा रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए उसकी पहचान जुटाने की कोशिशो के साथ ही आरोपी फरार कार चालक की तलाश भी शुरु कर दी है।

Related posts

एक बार फिर बढ़ी पंचायत चुनाव की सुनवाई

NewsFollowUp Team

मिशन 2024

NewsFollowUp Team

 भोपाल मंडल में एनआइ के कार्य की वजह से कई ट्रेनों को किया रद।

NewsFollowUp Team