News Follow Up
मध्यप्रदेश

राजगढ़ में भाजपा नेता ने अतिक्रमण विरोधी अमले पर पेट्रोल छिड़का, राजनीतिक बवाल हुआ तो नहीं रुकी कार्रवाई

राजगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की राजनीतिक कर्मभूमि राजगढ़ जिले के पचोर में भाजपा नेता भगवान सिंह राजपूत इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनके अतिक्रमण को हटाने पहुंचे नगर पालिका व जिला प्रशासन की टीम पर पेट्रोल छिड़क कर उन्होंने सबको आग में जलाने का प्रयास किया गया जिसमें राजनीतिक बवाल मचा। अब उनके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित आईपीसी की धारा 326 बी का अपराध दर्ज किया गया है जिसमें उन्हें दस साल की सजा व अर्थदंड हो सकता है।भगवान सिंह राजपूत राजगढ़ के पचोर के रहने वाले हैं जो भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता तथा जनभागीदारी समिति के पदाधिकारी रह चुके है। पचोर में नगर पालिका द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा था जिसमें बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई हो रही थी। नगर पालिका के साथ वहां तहसीलदार राजेश सोरते अपने अधिकारियों व कर्मचािरयों के साथ मौजूद थे। अतिक्रमणकारियों में भगवान सिंह राजपूत का नाम भी था जिन्होंने कार्रवाई को रोकने के लिए एक बोतल में पेट्रोल लाकर सभी उपस्थित नपा व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों पर छिड़क दिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।राजनीतिक बवाल मचा तो धाराएं बढ़ाईंपचोर पुलिस ने गंभीर मामला होने के बाद भी भगवान सिंह राजपूत के खिलाफ 294, 353, 285, 506 व 34 का मामला दर्ज किया लेकिन जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस कार्रवाई को लेकर विरोध किया तो हत्या के प्रयास की धारा सहित 326 बी भी बढ़ाई गई। ज्ञात हो कि आईपीसी की धारा 326 बी गैर जमानती है। इसमें अपराध सिद्ध होने पर भगवान सिंह राजपूत को 10 साल की सजा के साथ अर्थदंड भी हो सकता है। छह थानों के बल की मौजूदगी में तोड़ा गया अतिक्रमणएसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि भगवानसिंह राजपूत के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है। साथ ही उनके अतिक्रमण को कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं बनने देने के लिए छह पुलिस थानों के बल की मौजूदगी में नगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने कार्रवाई की।

Related posts

कोरोना पर CM ने बुलाई आपात बैठक, नई गाइडलाइन हो सकती है जारी; प्रदेश में 594 केस, सिर्फ इंदौर में 319

NewsFollowUp Team

म‎हिलाओं के प्र‎ति अपराध के हर माह 700 प्रकरण ‎हो रहे दर्ज

NewsFollowUp Team

हाउसिंग बोर्ड में विभिन्न माँगो को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गेटमीटिंग सम्पन्न

NewsFollowUp Team