News Follow Up
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से चार मरीजों की मौत

भोपाल । मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,760 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,27,651 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में चार लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है जिसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,697 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है। अधिकारी ने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 155 और भोपाल में 372 नए मामले दर्ज किए गए। उल्लेखनीय है कि इंदौर और भोपाल जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 700409 सैंपल्स की जांच की गयी, जिसमें 1,760 कोरोना के मामले सामने आए। इसके साथ ही अलीराजपुर, दतिया, बुरहानपुर और जबलपुर में एक-एक मरीज की मृत्यु हो गयी।

Related posts

पहली से पांचवी तक की कक्षाएं सोमवार से पुन: संचालित

NewsFollowUp Team

जबलपुर में लोडिंग वाहन पलटा, धान का रोपा लगाने डिंडौरी से आए 15 मजदूर घायल, एक महिला की मौत

NewsFollowUp Team

बोकारो से 22 टन ऑक्सीजन लेकर भोपाल जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, ऑक्सीजन सुरक्षित

NewsFollowUp Team