News Follow Up
देश

पीएम मोदी ने करोल बाग के रविदास विश्राम धाम मंदिर में ‘शबद कीर्तन’ में हुए शामिल

नई दिल्ली । देशभर में आज रविदास जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे। मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना की और माथा टेका।पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त थी।इससे पहले, पीएम मोदी ने मंगलवार कहा था कि संत रविदास ने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। पीएम ने ये भी कहा कि मेरी सरकार ने हर कदम और योजना में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया है। मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए।सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं।’रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए। सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं। पीएम मोदी ने संत रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्हें संत रविदास की मूर्ति भी भेंट की गई।

Related posts

किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सड़कों को खाली करने जरुरी कदम उठाएं

NewsFollowUp Team

तीरथ सिंह रावत का इस्तीफा | उत्तराखंड के 21 साल के इतिहास में 9 मुख्यमंत्री बदले गए, 10 साल की सत्ता में 6 CM दे चुकी है BJP

NewsFollowUp Team

अलविदा रोहित सरदाना: बेखौफ अंदाज और आवाज, जो हमेशा रहेगी याद

NewsFollowUp Team